
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- पटौदी खानदान की शहजादी...
पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान ने कराया बिकनी में फोटोशूट, गुस्से में लोगो ने कहा डाला ये....:BOLLYWOOD NEWS IN HINDI

BOLLYWOOD NEWS IN HINDI : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की एकलौती शहजादी सारा अली खान (SARA ALI KHAN) अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है. यही नहीं वो अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो दोनों शेयर करती रहती है. आपको बता दे की सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान (SAIF ALI KHAN) की बेटी है. वही पटौदी खानदान की एकलौती शहजादी भी है. अब हाल ही में सैफ अली खान चौथे बच्चे के पिता बने है. इस बीच सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर ऑरेंज बिकिनी पहनकर सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया।
इस फोटो में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वही उनका अंदाज़ लोगो को भा रहा है. वही कुछ लोग इस फोटो को देख भड़ास भी निकाल रहे है. खैर ये पहली बारे नहीं है. इससे भी पहले सारा अली खान कई बार ट्रोलर्स का शिकार बन चुकी है. वही वायरल की गई इस फोटो पर सारा ने एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है की ''विटामिन सी का डेली डोज'' मनुष्य के जीवन के लिए बहुत जरूरी है.
सारा अली खान अभी हाल ही में वरुण धवन (VARUN DHAWAN) के साथ फिल्म ''कुली नंबर-1'' में नजर आई थी. सारा की एक्टिंग को तो लोगो ने पसंद किया लेकन फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. हलाकि सारा और वरुण की जोड़ी को जरूर सराहना मिली थी. फिल्म का डायरेक्शन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया था. वही सारा अली खान अपने अगली फिल्म 'अश्वत्थामा' की तैयारी कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले है. फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होने वाली है.
आपको बता दे की सारा अली खान सोशल समुद्र किनारे धूप का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी सारा अली खान की बिकनी में कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं। आने वाली फिल्म 'अश्वत्थामा' में सारा घुड़सवारी करते नजर आयेंगी। इसलिए वो इस फिल्म के लिए बहुत कुछ सीख रही है. वही कुछ फैंस इनकी ये फोटो को लेकर उन्हें कोस रहे है. ट्रोलर्स का कहना है की ये पटौदी खानदान की शहजादी है इन्हे इस तरह की फोटो शेयर नहीं करना चाहिए।