एंटरटेनमेंट

39 करोड़ Views के साथ Sapna Choudhary और Renuka Panwar के गाने ने Youtube में मचाया हड़कंप

39 करोड़ Views के साथ Sapna Choudhary और Renuka Panwar के गाने ने Youtube में मचाया हड़कंप
x
39 करोड़ Views के साथ Sapna Choudhary और Renuka Panwar के गाने ने Youtube में मचाया हड़कंप Bollywood News Today : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Dancing Queen Sapna Choudhary) के नए गाने ने यूट्यूब (Youtube) पर तहलका मचा दिया है। सपना चौधरी के फैंस उनके गाने चटक-मटक को करोड़ों बार देख चुके हैं। इस गाने को अब तक 393 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Sapna Choudhary and Renuka Panwars song with 39 crore views created a stir in Youtube

Bollywood News Today : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Dancing Queen Sapna Choudhary) के नए गाने ने यूट्यूब (Youtube) पर तहलका मचा दिया है। सपना चौधरी के फैंस उनके गाने चटक-मटक को करोड़ों बार देख चुके हैं। इस गाने को अब तक 393 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने में सपना हरियाणवी (Haryanvi Song) पहनावे में बेहद सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने देसी अंदाज और डांस से लोगों का दिल जीत लिया है। इस गाने को हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है। रेणुका और सपना की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है। इससे पहले रेणुका का 52 गज का दामन खूब लोकप्रिय हुआ था।

अब यह गाना भी नया रिकॉर्ड बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। साथ में रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का गाना कोठे ऊपर कोठरी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने में सिंगर रेणुका पंवार और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया की जोड़ी ने धमाल मचाया है।

अच्छी खबर : रीवा में कम हो रही संक्रमितों की संख्या, मौत के आंकड़े भी घटे, 3 मरीजों ने तोड़ा दम

इससे पहले रेणुका पंवार का गाना धन्यवाद भी बेहद पसंद किया गया था। बता दें कि रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

Next Story