एंटरटेनमेंट

संजीव कुमार का हेमा मालिनी सहित इन अभिनेत्रियों से रहा अफेयर, धोखा मिलते ही शराब के हो गए थे लती, फिर ऐसे गुजारी जिंदगी…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:38 AM GMT
संजीव कुमार का हेमा मालिनी सहित इन अभिनेत्रियों से रहा अफेयर, धोखा मिलते ही शराब के हो गए थे लती, फिर ऐसे गुजारी जिंदगी…
x
संजीव कुमार को सबसे ज्यादा याद फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाए गए किरदार ठाकुर के लिए किया जाता हैं। आज यह अभिनेता

संजीव कुमार का हेमा मालिनी सहित इन अभिनेत्रियों से रहा अफेयर, धोखा मिलते ही शराब के हो गए थे लती, फिर ऐसे गुजारी जिंदगी…

संजीव कुमार को सबसे ज्यादा याद फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाए गए किरदार ठाकुर के लिए किया जाता हैं। आज यह अभिनेता इस दुनिया में नहीं हैं। महज 47 वर्ष की उम्र में इस अभिनेता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लेकिन इन्होंने अपने अभिनय से जो छाप छोड़ी है उसके लिए आज भी वह याद किए जाते हैं। संजीव कुमार का निधन 6 नवम्बर 1985 को हो गया था। तो उनके पुण्यतिथि पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

दिवंगत संजीव कुमार ऐसे अभिनेता थे जो कम उम्र होने के बावजूद बड़े उम्र का किरदार निभाने से बिल्कुल नहीं हिचकते थे। उन्होंने फिल्म शोले में ठाकुर का जो किरदार निभाया था उससे उन्हें खूब पाॅपुलरटी मिली। इस अभिनेता ने बाॅलीवुड में एक नहीं बल्कि हिट फिल्में दी। संजीव कुमार को शोले के अलावा सबसे ज्यादा पहचान साल 1970 में आई फिल्म ‘खिलौना‘ से मिली। यह फिल्म उनकी सुपरहिट साबित हुई।

लारा दत्ता के लिए सलमान ने कैटरीना को छोड़ा, फिर कुछ ऐसा हुआ जो आपको हिलाकर रख देगा….

अभिनेता का नाम भी बाॅलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन हर जगह इन्हें असफलता ही मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजीव कुमार का नाम एक समय सुचित्रा सेन, सुलक्षणा पंडित एवं हेमा मालिनी से जुड़ा। खबरों की माने तो संजीव कुमार को इन सभी से धोखा ही मिला। ड्रीम गर्ल ने धर्मेन्द्र को पाते ही संजीव कुमार को धोखा दे दिया था। इस धोखे से वह पूरी तरह से टूट गए थे।

एक्टर रंजीत के साथ इंटीमेट सीन देते समय बेहद डर गई थी माधुरी दीक्षित, कहा तुमने मुझे छूने..

जिसके चलते वह शराब के लती हो गए थे। हेमा मालिनी ने जहां धर्मेन्द्र से शादी कर ली। तो वहीं संजीव कुमार को पूरी जिंदगी अकेले ही गुजारनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजीव कुमार काफी शकी स्वभाव के थे। उनका जिन भी अभिनेत्रियों से अफेयर चलता है वह उन शक किया करते थे।

कहा जाता है कि संजीव को यह लगता था कि वह उनसे नहीं बल्कि उनके पैसों से प्यार करती हैं। शायद यही वजह रही कि कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर होने के बाद दिवंगत एक्टर को कहीं सफलता नहीं मिली। 47 वर्ष की उम्र में इस अभिनेता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। संजीव कुमार बचपन से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थे।

इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में पागल थी श्रद्धा कपूर, घरवालों ने खींचकर निकाला था ब्वाॅयफ्रेंड के घर से बाहर

अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं मनाया पति विराट कोहली का बर्थडे, शेयर की रोमेंटिक तस्वीर

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story