एंटरटेनमेंट

Gangubai Kathiawadi Teaser : संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई का टीजर जारी, फाड़ू डायलाॅग के बीच दमदार लुक में नजर आई आलिया

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 2:01 AM IST
Gangubai Kathiawadi Teaser : संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई का टीजर जारी, फाड़ू डायलाॅग के बीच दमदार लुक में नजर आई आलिया
x
Gangubai Kathiawadi Teaser : संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी का टीजर बुधवार को जारी किया गया हैं। टीजर में आलिया का जर्बदस्त लुक देखने को मिला। वह अपने फाड़ू डायलाग एवं लुक से पूरे टीजर में छाई रही।

Gangubai Kathiawadi Teaser : संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी का टीजर बुधवार को जारी किया गया हैं। टीजर में आलिया का जर्बदस्त लुक देखने को मिला। वह अपने फाड़ू डायलाग एवं लुक से पूरे टीजर में छाई रही। माथे पर बड़ी सी बिंदी एवं व्हाइट साड़ी में आलिया का अवतार देखने लायक हैं। वह मुम्बई के रेड एरिया कमाठीपुरा की मालकिन बनी हुई हैं।


गंगूबाई मूवी के टीजर की शुरूआत वाइस ओव्हर से होती है। जो इस प्रकार हैं...ं कहते है कमाठीपुरा में कभी रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगूबाई रहती हैं। इसके बाद आलिया की इंट्री होती हैं। आलिया भी अपने दमदार डायलाॅग से लोगों को टीजर बार-बार देखने पर मजबूर करती हैं। आलिया कहती है कि गंगू चाॅद है और चाॅद ही रहेगी। आगे आलिया डायलाॅग मारती हैं। इज्जत से जीने का। न पुलिस से डरने का न किसी नेता से डरने का। आगे वह डायलाॅग मारती है कि जमीन पर बैठी बड़ी अच्छी लग रही है तूं, आदत डाल लें क्योंकि अब तेरी कुर्सी तो गई। लेकिन टीजर के अंत में एक सभा को सम्बोधन के दौरान आलिया ने जो डायलाॅग मारा वह सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा हैं। आलिया कहती है कि मैं गंगूबाई प्रसिडेंट आॅफ कमाठीपुरा। कुंवारी आपने छोड़ा नहीं और श्रीमती किसी ने बनाया नहीं।

बताते चले कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में तैयार हो रही यह फिल्म पिछले काफी दिनों से सुर्खियों थी। इस फिल्म को लेकर आलिया के फैंस काफी उत्साहित हैं। गंगूबाई काठियाबाड़ी मूवी हुसैन जैदी की बुक माफिया क्वींस आॅफ मुम्बई के एक चैप्टर पर बेस्ड है। आलिया स्टारर यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

Shiridevi के स्टारडम के आगे कभी समान खुद को फील करते थे इनसिक्योर, खुद किया था खुलासा

Pooja Bhatt ने कभी ब्वाॅयफ्रेंड के खातिर ठुकरा दी थी पिता Mahesh Bhatt की फिल्म, लिपलाॅप पिक को लेकर जमकर हुआ था विवाद

Saga Movie Teaser : जाॅन एवं इमरान के बीच होगी टक्कर, रिलीज हुआ टीजर

Next Story