
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- संजय दत्त स्टारर फिल्म...
संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इस तारीख को होगी रिलीज, एक्टर ने पोस्टर शेयर बताई रिलीज डेट

संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इस तारीख को होगी रिलीज, एक्टर ने पोस्टर शेयर बताई रिलीज डेट
संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। जिसकी जानकारी खुद एक्टर संजय दत्त ने फिल्म का एक पोस्ट शेयर करके दी हैं। फिल्म का टीजर केजीएफ चैप्टर 2 के लीड एक्टर यश के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। जिसे रिकार्डतोड़ व्यू मिले थे।

लोगों ने फिल्म के इस टीजर को जमकर पसंद किया गया था। ऐसे में अब संजय दत्त ने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त, यश एवं रवीना टण्डन अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म वल्र्डवाइड एकसाथ रिलीज की जाएगी।
जब गोविंदा पर टूटा था दुखों का पहाड़, भिखारिन को देख खुद को समझ बैठे थे एक भिखारी, पूरा वाक्या सुन कांप उठेगी रूह
बता दें कि फिल्म का टीजर जब जारी गया था तो इसे रिकार्ड तोड़ व्यूज मिले थे। खबरों की माने तो 16 करोड़ व्यूज फिल्म के टीजर को मिले थे। तो वहीं संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो केजीएफ के अलावा कई फिल्में इस साल उनकी देखने को मिल सकती हैं।
#KGFChapter2 Worldwide Theatrical Release On July 16th, 2021.#KGFChapter2onJuly16@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/t8gUBIjS9H
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 29, 2021
जब रोमेंटिक सीन के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थी सही सीन, फिर शाहरूख ने कर दी ऐसी हरकत की…
खबरों की माने तो भुद द प्राइड आॅफ इंडिया फिल्म में भी वह एक अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा पृथ्वीराज फिल्म भी वह लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे। हालांकि संजय दत्त की ये फिल्म कब तक रिलीज होगी अभी इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं। फिलहाल संजय दत्त ने सड़क2 के बाद अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।