एंटरटेनमेंट

Big Boss सीजन 15 में काम करने सलमान ने रखी ये शर्त, मेकर्स के उड़े होश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
Big Boss सीजन 15 में काम करने सलमान ने रखी ये शर्त, मेकर्स के उड़े होश
x
Big Boss सीजन 14 वर्तमान में चल रहा हैं। शो को सलमान होस्ट कर रहे हैं। जल्द ही शो का फिनाले होने वाला हैं। जिसकी जानकारी खुद सलमान खान

Big Boss सीजन 15 में काम करने सलमान ने रखी ये शर्त, मेकर्स के उड़े होश

Big Boss सीजन 14 वर्तमान में चल रहा हैं। शो को सलमान होस्ट कर रहे हैं। जल्द ही शो का फिनाले होने वाला हैं। जिसकी जानकारी खुद सलमान खान ने दी हैं। सलमान ने वीकेंड के वाॅर में इंट्री मारते हुए शो एवं मौजूद प्रतिभागियों को लेकर ढेर सारी बातें कही हैं।
सलमान ने कहा कि अलगे हफ्ते शो का फिनाले होने वाला हैं। इसके बाद शो खत्म हो जाएगा। सभी लोग अपने-अपने घर लौट जाएंगे। ऐसे में कई लोगों को फीस नहीं मिल सकेगी। बिग बाॅस 14 में काम करने वाली पूरी टीम के पास काम नहीं होगा। आगे वह कहते है कि मैं इस बात पर खुशी जाहिर करूं या दुख जताउं।

Big Boss सीजन 15 में काम करने सलमान ने रखी ये शर्त, मेकर्स के उड़े होश

फिर सलमान कहते है कि कभी खुशी कभी गम! वहीं खुद को लेकर वह कहते हैं कि मैं अपनी फिल्म पर पूरा फोकस करूंगा। मुझे कभी ईद कभी दीवाली, टाइगर 3 एवं पठान फिल्मों की शूटिंग करनी हैं। इन सब कामों को फिनिश करने के बाद बिग बाॅस सीजन 15 लेकर आउंगा। लेकिन सलमान ने बिग बाॅस सीजन 15 को करने के लिए ऐसी शर्त रख दी हैं जिससे मेकर्स के होश उड़ जाएंगे। खबरों की माने तो सलमान ने कहा है कि मेकर्स अगर उनकी 15 टका फीस बढ़ाएंगे तभी वह बिग बाॅस सीजन 15 में नजर आएंगे।

जेब में पैसे नहीं, करना चाहते है खुद का व्यवसाय, सोनू सूद जल्द लाने जा रही नई स्क्रीम

हालांकि बिग बाॅस सीजन शुरू होते ही सलमान के फीस को लेकर खबरें जरूर आती हैं। जिसमें यह बताया जाता है कि सलमान ने इस सीजन को करने के लिए अपनी फीस में इतना इजाफा किया हैं। ऐसे में सलमान ने जो बिग बाॅस 15 को करने के लिए मेकर्स के सामने जो शर्त रखी है। जिससे जाहिर है कि मेकर्स की नींद उड़ गई होगी।

Big Boss सीजन 15 में काम करने सलमान ने रखी ये शर्त, मेकर्स के उड़े होश

Sanjay Dutt कभी टीना मुनीम के प्यार में थे पागल, ऋषि कपूर के साथ अफेयर के शक में पीटने की बनाई थी योजना, फिर..

वैसे भी बिग बाॅस को होस्ट करते हुए फैंस सलमान को ही देखना चाहते हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के इस शर्त को मेकर्स कितना फालो करते हैं। फिलहाल सीजन 14 चल रहा हैं। अगले वीक इस सीजन के विनर की घोषण की जाएगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शो का विनर कौन बनता हैं। वैसे आपको क्या लगता कि शो का विनर कौन होगा कमेंट कर अपनी राय जरूर शेयर करें।

BiG Boss 14 : निक्की तम्बोली एवं Rakhi Sawant आपस में भिड़ी, देवो का गुस्सा देख हैरान हुए घरवाले

Happy Valentine day 2021 : जब बाॅलीवुड के इन सेलीब्रिटियों ने सरेआम किस करके मचा थी खलबली, देखे तस्वीर

गोविंदा ने दी वरूण धवन एवं नताशा को शादी की बधाई, शादी में नहीं हुए थे शामिल

Next Story