एंटरटेनमेंट

Saif Ali Khan Third Marriage: बड़ी खबर! तीसरी शादी करने जा रहे सैफ अली खान? जाने पूरा मामला....

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
4 Sep 2024 5:12 PM GMT
Updated: 2024-09-06 06:41:06
Saif Ali Khan Third Marriage: बड़ी खबर! तीसरी शादी करने जा रहे सैफ अली खान? जाने पूरा मामला....
x
सैफ अली खान और करीना कपूर दुनिया की सबसे फेमस जोड़ी है.

Saif Ali Khan News In Hindi, Saif Ali Khan Third Marriage, saif ali khan news, saif ali khan 3rd marriage, saif ali khan, saif ali khan marriage, saif ali khan marriage: सैफ अली खान और करीना कपूर दुनिया की सबसे फेमस जोड़ी है. दोनों के बीच कई सालो का रिश्ता है. लेकिन हाल ही में दोनों के बीच अनबन की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. चलिए जानते है पूरा मामला....

हाल ही में सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. जिससे कपल के फैंस उनके रिश्ते को लेकर परेशान हैं। करीना और सैफ दोनों के फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों तलाक तो नहीं करने वाले?

ये है पूरा मामला
Saif Ali Khan Kareena kapoor, Saif Ali Khan Kareena kapoor divorce, Saif Ali Khan Kareena kapoor marriage, Saif Ali Khan Kareena kapoor

दरअसल, सैफ अली खान ने अपने हाथ से पत्नी करीना कपूर के नाम का टैटू हटवाकर कुछ और गुदवा लिया है। पैपराजी सैफ अली खान के बदले हुए टैटू को देख हैरान रह गए। सोशल मीडिया में सैफ अली खान की वायरल फोटो पर लोगों ने कमेंट लिखा रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा, ‘भाई तीसरी शादी करने वाले हैं क्या?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों के बीच कुछ हुआ है क्या?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सब ठीक है न?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘सैफ और करीना तलाक लेने वाले हैं क्या?

Next Story