
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Roohi Film Second Days...
Roohi Film Second Days Box Office collection : दूसरे दिन जान्हवी कपूर की फिल्म रूही का जलवा बरकरार, कमाएं इतने करोड़

Roohi Film Second Days Box Office collection : राजकुमार राव, जान्हवी कपूर एवं वरूण शर्मा स्टारर फिल्म रूही 11 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन रिकार्डतोड़ कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा। फिल्म ने पहले दिन जहां शानदार ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन भी कमाई में कई अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ती नजर आई।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म रूही ने 3.06 करोड़ का पहले दिन शानदार कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। 13 मार्च यानी आज फिल्म का तीसरा दिन हैं। जिसकी कलेक्शन रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं। लेकिन माना यह जा रहा है कि एक वीक तक या उससे ज्यादा जान्हवीं की फिल्म रूही का जलवा बरकरार रहेगा।
वैसे भी 19 मार्च को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें जान अब्राहम एवं इमरान हाशमी स्टारर मुम्बई सागा, तो वहीं अर्जुन कपूर एवं परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म संदीप और पिंकी फरार शामिल हैं। बताते चले कि फिल्म मेकर्स जहां कोरोना को लेकर बेहद डरे हुए थे। तो वहीं रूही के कलेक्शन ने सभी को एक अलग ही हौसला दिया। जिसके चलते जिन फिल्मों की रिलीज डेट अभी तक अकटी पड़ी थी। उनकी भी अब रिलीज डेट सामने आ रही हैं।
रूही फिल्म को पहले दिन मिले शानदार रिस्पांस से सिनेमा घर संचालक एवं फिल्म मेकर्स में एक अलग ही आस जगी हैं। हालांकि कोरोना का एक बार फिर से संक्रमण बढ़ा हैं। जिसके चलते देश के कई राज्यों एवं जिलों में लाॅकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित होनी शुरू हो गई हैं। जिससे आगे रिलीज होने वाली फिल्मों में असर जरूर देखने को मिलेगा। फिलहाल जान्हवी की रूही तो सिनेमा घरों में धमाल मचा रही हैं।
इस वजह से Sunny Leone बनी थी एडल्ट स्टार, जानिए एडल्ट स्टार बनने से लेकर बाॅलीवुड तक का सफर
टूटे हाथों के बीच जेनेलिया डिसूजा की पावरी, बताया स्केटिंग के दौरान हुआ ये हाल
अकेली आलिया के नहीं कट रहे दिन, तस्वीर शेयर रणवीर को कर रही खूब मिस