
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- रितेश का खुलासा राखी...
रितेश का खुलासा राखी से हुई उनकी शादी को अब तक नहीं लगी पक्की मोहर

रितेश ने अभी हाल अपने हाल के इंटरव्यू में कहा है कि वह राखी सावंत के साथ लीगली रूप से मैरिड नहीं है। हालांकि रितेश ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है। फिलहाल उसने साइन नहीं किया है। इससे यह तो क्लियर है कि राखी सावंत कानूनी रूप से रितेश की पत्नी अब तक नहीं बन सकी है।
रितेश ने किये शॉकिंग खुलासे (Shocking revelations made by Ritesh
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एनआरआई पति बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद अपनी शादी को लेकर शॉकिंग खुलासे कर रहे। रितेश ने बताया कि वे पहले से ही मैरिड है। राखी से उनकी दूसरी शादी हुई है। बिग बॉस के शो में और शो के बाहर दोनों ही में दिए गए इंटरव्यू में राखी को अपनी पत्नी होने का दावा करने वाले रितेश अब राखी के साथ अपनी शादी को ही वैलिड मानने से इनकार कर रहे हैं।
राखी और रितेश की शादी वैलिड नहीं (Rakhi and Ritesh marriage is not valid)
रितेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान कहा की वो राखी सावंत के साथ अभी तक लीगली रूप से मैरिड नही है।रितेश ने बताया की उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है।लेकिन उनकी पत्नी ने इस पर साइन नही किया।इससे ये बात खुलकर आती है कि राखी सावंत लीगल तौर पर अभी तक रितेश की पत्नी नहीं बन सकी है।
राखी से शादी करने का रितेश का इरादा (Ritesh intends to marry Rakhi)
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि उनकी पहली पत्नी ने उन पर गंभीर रूप से आरोप लगाए है हालांकि उनके लगाए गए सभी आरोप गलत साबित हो जायेगे तब वो राखी सावंत से फॉर्मली रूप से शादी करेगे। रितेश ने कहा कि मेरी पहली पत्नी ने जो गलत इल्जाम लगाए थे। मुझे ये सब पता है कि मेरे साथ ये सब समस्या है। इसलिए मुझे लगता है कि पहले ये सब चीजे क्लियर हो जाए तो आगे चलकर हम फार्मली अच्छी तरह से शादी रचाएंगे।
रितेश ने आगे बताया की उनके मन में बहुत सारे विचार उठे थे। राखी का भी अपना करियर था। मैं भी अपने बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। रितेश ने पहली पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो डाइवोर्स फाइल वैसे तो कर दिया है,लेकिन अब तक उनकी पत्नी पेपर्स पर साइन करने से मनाही कर रही।
घरेलू हिंसा का रितेश पर आरोप (Ritesh accused of domestic violence)
गौरतलब है कि रितेश की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है हालांकि, इन सभी आरोपों को रितेश ने पूरी तरह गलत करार किया है। अब तो रखी के बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही आपको पता लगेगा कि उनके रितेश के साथ उलझे रिश्तों की गुत्थी किस कदर सुलझाती है।