
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्ट्रेस का खुलासा, घर...
एक्ट्रेस का खुलासा, घर वाले समझते थे गन्दी फिल्म की हिरोइन, रिश्तेदार मानते थे पोर्नस्टार

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) का हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' से आगमन हुआ है. एक्ट्रेस ने बताया की उनकी तस्वीरें गन्दी साइट में अपलोड होने पर उन्हें कैसे परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उर्फी ने बताया की उन्हें उनके परिवार के लोग ही सपोर्ट नहीं करते थे. उर्फी ने ये भी कहा की रिश्तेदार उन्हें पोर्न स्टार समझने लगे थे. यही नहीं लोग मुझे गलत नजर से देखने लगे थे.
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. शो में अपना बोल्ड और ग्लैमरस रूप दिखाने वाली उर्फी ने अपनी निजी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना किया है.
एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि इस घटना के बाद उनके पिता ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। उनके रिश्तेदार भी उनका बैंक अकाउंट चेक करना चाहते थे उन्हें लगता था कि इसमें पैसा छिपा होगा।
उर्फी इसी इंटरव्यू में बताती हैं, 'मेरे रिश्तेदार मुझे मेरे असली नाम से न बुलकार एडल्ट स्टार तक कहने लगे थे। वे मेरा बैंक अकाउंट चेक करना चाहते थे, उन्हें लगता था कि इसमें करोड़ों रुपये होंगे। मेरे पिता ने मुझे 2 सालों तक मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया। लोग मेरे बारे में बहुत गंदी बातें करते थे।