एंटरटेनमेंट

Arbaaz Khan को आई एक्स वाइफ मलाइका की याद, गिफ्ट में भेजा यह खास तोहफा

Arbaaz Khan को आई एक्स वाइफ मलाइका की याद, गिफ्ट में भेजा यह खास तोहफा
x
अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में अपनी एक्स पत्नी को याद किया हैं। उन्होंने एक खास तोहफा भी उनके लिए भेजा हैं। जिसका एक वीडियों मलाइका ने सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। वीडियो में मलाइका बताती है कि अरबाज ने उनके लिए एक बेहद ही खास गिफ्ट भेजा हैं। यह गिफ्ट आम का एक थैला है।

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में अपनी एक्स पत्नी को याद किया हैं। उन्होंने एक खास तोहफा भी उनके लिए भेजा हैं। जिसका एक वीडियों मलाइका ने सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। वीडियो में मलाइका बताती है कि अरबाज ने उनके लिए एक बेहद ही खास गिफ्ट भेजा हैं। यह गिफ्ट आम का एक थैला है।

Arbaaz Khan के आई मलाइका की याद, गिफ्ट में भेजा यह खास तोहफा

मलाइका अरबाज के हाथों यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने अरबाज एवं आम वाले को धन्यवाद ज्ञापित कियाा हैं। बता दें कि एक समय मलाइका एवं अरबाज की जोड़ी बाॅलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक मानी जाती थी। लेकिन साल 2017 में यह जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई। तलाक के बाद मलाइका जहां अर्जुन कपूर को डेट कर रही है तो वहीं अरबाज खान जार्जिया एंड्रायनी को डेट कर रहे हैं। मलाइका एवं अरबाज की यह शादी लगभग 19 साल तक चली। इस शादी से उन्हें एक बेटा भी हुआ।

Arbaaz Khan के आई मलाइका की याद, गिफ्ट में भेजा यह खास तोहफा

जो अब काफी बड़ा हो चुका हैं। मलाइका का बेटा उन्हीं के पास रहता हैं। मलाइका एवं अरबाज का तलाक भले ही हो गया हो, लेकिन दोनों के बीच आज भी दोस्ती जैसा रिश्ता कायम हैं। हालांकि दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। यह सितारे विरले ही एकसाथ नजर आते हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि तलाक के बाद यह पहला मौका है जब अरबाज खान ने अपनी पूर्व पत्नी को किसी तरह का गिफ्ट भेजा है।

Next Story