एंटरटेनमेंट

Raveena Tandon ने शेयर की गोविंदा संघ तस्वीर, 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी जल्द आएगी एकसाथ नजर

Manoj Shukla
6 July 2021 5:23 PM IST
Raveena Tandon ने शेयर की गोविंदा संघ तस्वीर, 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी जल्द आएगी एकसाथ नजर
x
एक्ट्रेस रवीना टण्डन (Raveena Tandon) ने हाल ही में अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से गोविंदा (Govinda) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जल्द ही हम एकसाथ नजर आएंगे।

एक्ट्रेस रवीना टण्डन (Raveena Tandon) ने हाल ही में अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से गोविंदा (Govinda) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जल्द ही हम एकसाथ नजर आएंगे। एक्ट्रेस की इस पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मची हुई है। एक्ट्रेस के ढेर सारे फैंस 90 के दशक की इस सुपरहिट जोड़ी को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब दिखे।

Raveena Tandon ने शेयर की गोविंदा संघ तस्वीर, 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी जल्द आएगी एकसाथ नजर

बता दें कि एक समय गोविंदा एवं रवीना टण्डन (Raveena Tandon) की जोड़ी सबसे हिट जोड़ी में से एक मानी जाती थी। दोनों ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन रवीना एवं गोविंदा एक बार फिर किस प्रोजेक्ट में एकसाथ नजर आने वाले हैं यह तो फिलहाल सीक्रेट है।

इस फिल्म से नहीं बनी जोड़ी

रवीना टण्डन (Raveena Tandon) एवं गोविंदा (Govinda)आखिरी बार साल 2006 में फिल्म सैंडविच में नजर आए थे। इसके बाद दोनों सितारों एकसाथ अब तक नहीं नजर आए। रवीना का पोस्ट सामने आते ही एक बार फिर से यह जोड़ी सुर्खियों में आ गई है।

रंगीला राजा में नजर आए गोविंदा

बता दें कि गोविंदा (Govinda) साल 2019 में आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। तो वहीं वर्तमान में वह पत्नी सुनीता के साथ बतौर गेस्ट इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में नजर आए थे। जहां उन्होंने अपने करियर से जुड़ी ढेर सारी बातों का खुलासा किया था। गोविंदा (Govinda) ने इस दौरान एक चाॅल से लेकर स्टारडम तक के सफर का खुलासा किया था। बात करें रवीना टण्डन (Raveena Tandon) की तो वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। जिसे लेकर वह सुर्खियों बनी रहती हैं। सोशल मीडिया के अलावा वह केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त एक निगेटिव किरदार में नजर आएंगे।

Next Story