एंटरटेनमेंट

आमिर खान की जुबान से सनी लियोनी की तारीफ सुन जब भड़की उठी थी राखी सावंत, दे डाला था यह बयान…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
आमिर खान की जुबान से सनी लियोनी की तारीफ सुन जब भड़की उठी थी राखी सावंत, दे डाला था यह बयान…
x
राखी सावंत इन दिनों बिग बाॅस 14 में है। इस शो से वह आए दिन लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं। बिग बाॅस के अलावा वह सोशल मीडिया में खासा

आमिर खान की जुबान से सनी लियोनी की तारीफ सुन जब भड़की उठी थी राखी सावंत, दे डाला था यह बयान…

राखी सावंत इन दिनों बिग बाॅस 14 में है। इस शो से वह आए दिन लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं। बिग बाॅस के अलावा वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। जहां वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखती रहती हैं। राखी बिग बाॅस शो में अपनी एक्टिविटी को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। शो में बीते दिनों राखी के टारगेट में अभिनव शुक्ला थे।

आमिर खान की जुबान से सनी लियोनी की तारीफ सुन जब भड़की उठी थी राखी सावंत, दे डाला था यह बयान…

कभी वह अभिनव के बाॅडी की तारीफ करती हैं तो कभी वह अभिनव से खुद को साड़ी पहनाने की बात करती हैं। राखी हर तरह से शो में अपने आप को लाइम लाइट में बनाने की कोशिश करती रहती हैं। राखी यह पहली बार नहीं है जब बिग बाॅस के शो में आई हो। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राखी बिग बाॅस सीजन 1 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह कई बार सांग के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बाॅस पहुंच चुकी हैं। राखी कई बार अपने बयानों से जमकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

प्यार के मामले में काफी चालाक हैं जान्हवी कपूर, कुछ यूं हिंट देकर पता करती हैं सामने वाली की दिलचस्पी

राखी ने एक ऐसा ही बयान उस समय दे दिया था जब एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने सनी लियोनी की तारीफ की थी। खबरों की माने तो आमिर खान ने सनी लियोन को लेकर कहा था कि अगर उन्हें कोई ऐसा प्रोजेक्ट मिलता है जिसमें सनी फिट बैठती है तो उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

जिस लड़की पर मरते थे सलमान खान, उसका था सलमान के तीन दोस्तों से अफेयर, पता चला तो खूब रोई थी…

आमिर की यह बातें जब राखी की कानों में पहुंची तो शायद उन्हें एक्टर की यह बात कुछ ठीक नहीं लगी। लिहाजा उन्होंने ऐसा बयान दे डाला जिससे सनसनी मच गई। खबरों की माने तो राखी ने कहा था कि मैं भी पोर्न इंडस्ट्री में जाने की सोच रही हूं। दरअसल सनी लियोनी उन दिनों फिल्म रागिनी एमएमएस2 की शूटिंग कर रही थी। उस दरम्यान उन्होंने कहा था कि मैं बाॅलीवुड फिल्मों में आने से पहले पोर्न इंडस्ट्री में काम करती थी।

कभी नोरा फतेही शादी के लिए थी तैयार, इंटरव्यू में किया खुलासा कहा अच्छी बहू बन...

जब माधुरी को इस फिल्म काम करने सब किया मना, फिर एक्ट्रेस ने अभिनय से...

कभी 96 किलो की थी सारा अली खान, इस बीमारी की थी शिकार, फिर ऐसे...

Next Story