एंटरटेनमेंट

फिल्म 'Parched' में Radhika Apte ने उतार दिए थे पूरे कपडे, Nude Video लीक होने पर बोलीं राधिका आप्टे, शरीर में छुपाने के लिए कुछ नहीं

फिल्म Parched में Radhika Apte ने उतार दिए थे पूरे कपडे, Nude Video लीक होने पर बोलीं राधिका आप्टे, शरीर में छुपाने के लिए कुछ नहीं
x
फिल्म 'Parched' में Radhika Apte ने उतार दिए थे पूरे कपडे, Nude Video लीक होने पर बोलीं राधिका आप्टे, शरीर में छुपाने के लिए कुछ नहीं ...बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने दमदार एक्टिंग से सब का मन मोह लेती है. राधिका आप्टे एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बेबाक जवाब देने और कैमरे के सामने कपडे उतारने में एक भी नहीं हिचकिचाती है. बता दे की राधिका ने अपने करियर के शुरआत से ही कई ऐसी फिल्मे दी जिसके बाद उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचाना जाने लगा. जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान उनका एक न्यूड वीडियो (Nude Video ) लीक हो गया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था और इनके करियर पर भी इसका भारी असर पड़ा था. 

फिल्म 'Parched' में Radhika Apte ने उतार दिए थे पूरे कपडे, Nude Video लीक होने पर बोलीं राधिका आप्टे, शरीर में छुपाने के लिए कुछ नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने दमदार एक्टिंग से सब का मन मोह लेती है. राधिका आप्टे एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बेबाक जवाब देने और कैमरे के सामने कपडे उतारने में एक भी नहीं हिचकिचाती है. बता दे की राधिका ने अपने करियर के शुरआत से ही कई ऐसी फिल्मे दी जिसके बाद उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचाना जाने लगा. जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान उनका एक न्यूड वीडियो (Nude Video ) लीक हो गया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था और इनके करियर पर भी इसका भारी असर पड़ा था.

मुझे जलील किया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने बताया की जब मेरा न्यूड वीडियो (Nude Video ) लीक हो गया तो मैंने घर से ही निकलना बंद कर दिया। यहाँ तक की मै किसी से बात तक नहीं करती थी. आगे राधिका ने कहा की यहाँ तक की मेरे ड्राइवर और वॉचमैन ने मुझे पहचान लिया था. मुझे बुरी तरह जलील किया गया. राधिका ने बताया की जब उन्हें फिल्म 'Parched' के दौरान पूरे कपडे उतारने को कहा तो मैंने उतार दिया और मैंने सोचा यहाँ छिपाने के लिए कुछ नहीं जो हो सब दिखा दो.

आसान नहीं था फिल्म में कदम जमाना

फिल्म 'Parched' में दिए गए न्यूड सीन को लेकर चर्चा करते हुए कहा की मै उस वक़्त बदनामियों के बीच जी रही थी. और मुझे सच में काम की जरूरत थी. मेरे लिए न्यूड होना एक डरावने सपना सा था लेकिन मुझे ये फिल्म करनी थी और किसी भी हालत में अपनी पकड़ बॉलीवुड में बनानी थी. इस लिए मैंने न्यूड सीन दिया और बेशक इस सीन की मेरी सराहना हुई.

Radhika Apte नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज में काम किया है. बता दे की अभी राधिका के पास कई नई-नई फिल्मे है.

Next Story