एंटरटेनमेंट

प्रदर्शनकारी किसानों ने रोकी बाॅवी देओल फिल्म की शूटिंग, कहा- पंजाब एवं हरियाणा नहीं करने देंगे देओल परिवार को शूट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
प्रदर्शनकारी किसानों ने रोकी बाॅवी देओल फिल्म की शूटिंग, कहा- पंजाब एवं हरियाणा नहीं करने देंगे देओल परिवार को शूट
x
प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब में चल रही बाॅवी देओल (Bobby Deol) की फिल्म की शूटिंग रोक दी हैं। उन्होंने साफ किया है कि वह बाॅवी देओल परिवार

प्रदर्शनकारी किसानों ने रोकी बाॅवी देओल फिल्म की शूटिंग, कहा- पंजाब एवं हरियाणा नहीं करने देंगे देओल परिवार को शूट

प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब में चल रही बाॅवी देओल (Bobby Deol) की फिल्म की शूटिंग रोक दी हैं। उन्होंने साफ किया है कि वह बाॅवी देओल परिवार को पंजाब एवं हरियणा में शूटिंग नहीं करने देंगे। खबरों की माने तो बाॅवी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘लव होस्टल की पंजाब में शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एवं सान्या मलहोत्रा अहम किरदार में हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों ने रोकी बाॅवी देओल फिल्म की शूटिंग, कहा- पंजाब एवं हरियाणा नहीं करने देंगे देओल परिवार को शूट

जब किसान उनके सेट पर फिल्म की शूटिंग रोकने पहुंचे थे उस दौरान ये स्टार तो मौजूद नहीं थे, लेकिन फिल्म के क्रू मेम्बर सेट तैयार कर रहे थे। इस दौरान किसानों ने क्रू मेम्बर को अपना बोरिया बिस्तर समेटने को कहा। जिस पर वह सब सामान समेटकर वहां से निकल गए। बाद में लोकल मीडिया से चर्चा के दौरान किसानों ने कहा कि वह देओल परिवार की फिल्म की शूट पंजाब एवं हरियणा में नहीं करने देंगे।

इस वजह से हैं नाराज

खबरों की माने तो प्रदर्शनकारी किसान देओल परिवार से खासा नाराज हैं। उनका कहना है कि बीते 2 महीने से किसान आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन बाॅवी देओल के भाई भाजपा सांसद है, पिता धर्मेन्द्र भाजपा के पूर्व सांसद रह चुके हैं तो वहीं मां हेमा मालिनी भाजपा की सांसद हैं। लेकिन इन्होंने कभी इस मुद्दे पर अपनी बात नहीं रखी। बीते दिनों जब पाॅप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में अपना बयान दिया तो हेमा जो टिप्पणी की उससे किसान देओल परिवार से खासा नाराज हैं। जिसके कारण उन्होंने इस शूटिंग को रूकवाया है।

हेमा ने यह लिखा था पोस्ट

खबरों की माने तो बीते दिनों पाॅप स्टार रिहाना के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए हेमा ने लिखा था कि मैं विदेशी हस्तियों को लेकर चकित हूं। जिसके लिए भारत महज एक नाम हैं। जिसे उन्होंने सुना है। वे हमारे आतंरिक मामलों पर बेवाकी से बयान दे रहे हैं। पता नहीं वे अपने इस बयान से किसे पाना और किसे खुश करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले पंजाब में चल रही जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग को भी प्रदर्शनकारी किसान रूकवा चुके हैं।

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Next Story