एंटरटेनमेंट

प्रियंका ने बयां की आपबीती, कहां बदसलूकी करने वाले डायरेक्टर के साथ नही कर पाई कुछ ऐसा...BOLLYWOOD NEWS

प्रियंका ने बयां की आपबीती, कहां बदसलूकी करने वाले डायरेक्टर के साथ नही कर पाई कुछ ऐसा...BOLLYWOOD NEWS
x
बॉलीबुड। जानी मानी एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने हाल ही में अपनी आप बीती बयां करते हुये कहां कि सेट पर बदसलूकी करने वाले डायरेक्टर का नाम ओपन न करने का उन्हे बेहद अफसोस है। उस समय वह काफी डर गई थी। जिसके चलते कुछ भी नही बोल पाई। मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्मी कलाकारा प्रियंका चोपड़ा ने यह बात हाल ही में एक अवार्ड विनिंग टॉक शो सुपर सोल पर ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में कहीं है। 

बॉलीबुड। जानी मानी एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने हाल ही में अपनी आप बीती बयां करते हुये कहां कि सेट पर बदसलूकी करने वाले डायरेक्टर का नाम ओपन न करने का उन्हे बेहद अफसोस है। उस समय वह काफी डर गई थी। जिसके चलते कुछ भी नही बोल पाई। मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्मी कलाकारा प्रियंका चोपड़ा ने यह बात हाल ही में एक अवार्ड विनिंग टॉक शो सुपर सोल पर ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में कहीं है।

गंदे व्यवहार को किया बयां

प्रियंका अपनी दोस्त मेघन मार्कल के साथ इस टॉक शो पर आई थीं और शो में उन्होंने उन कई घटनाओं के बारे में बताया जहां डायरेक्टर्स ने उनके साथ गंदा ‌व्यवहार किया था।

प्रियंका ने एक बड़़ी स्टार बनने से पहले इंडिया में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में उनसे ऐसे डांस प्रफोर्मेंसेज देने को कहा जाता था जिसमें वे काफी अनकम्फर्टेबल फील करती थीं।

छोड़ दी थी मूवी

प्रियंका ने कहां कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मैं नई थी और यहां लड़कियों को सिखाया जाता है कि उन्हें इस बिजनेस में ईजी गोइंग बनना है। इसलिए मैंने सिस्टम में रह कर काम किया लेकिन वो मूवी छोड़ दी। उन्होंने आगे कहा कि इन घटनाओं के लिए डायरेक्टर्स के सामने अवाज ना उठा पाने के लिए मैं आज भी पछताती हूं।

Next Story