
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- महाशिवरात्रि के मौके...
महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुआ प्रभास एवं पूजा हेगड़े की फिल्म राधे-श्याम का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Radhe Shayam Movie New Poster Out : साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) एवं पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म राधे-श्याम (Radhe Shayam) का पोस्टर आज महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया हैं। पोस्टर में प्रभास एवं पूजा हेगड़े दोनों लोग नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को निर्देशित राधा कृष्ण कुमार ने किया हैं।
जबकि फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी लव स्टोरी बेस्ड हैं। पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ पड़ी जमीन पर दोनों लेटे हुए हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इटली एवं रोम में की गई हैं। बीते वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। तो वहीं हाल ही में जारी किए गए राधे-श्याम फिल्म के पोस्टर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि प्रभास लम्बे समय से इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। जिसमें सिर्फ और सिर्फ प्रभास एवं पूजा नजर आई हैं। अब यह फिल्म 30 जुलाई को सिनेमा हाल में दस्तक देने जा रही हैं। माना रहा है कि यह फिल्म एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म का टीजर बीते दिनों जारी किया गया था। जिसमें भीड-भाड़ भरे इलाके में प्रभास उछलते हुए पूजा हेगड़े को आवाज देते नजर आए थे। फिल्म में इटली के कई शानदार लोकेशन देखने को मिलेगी।