एंटरटेनमेंट

Pakistani Actresses Mahira Khan ने डर के कारण नहीं की Web Series

Pakistani Actresses Mahira Khan ने डर के कारण नहीं की Web Series
x
Pakistani Actresses Mahira Khan ने डर के कारण नहीं की Web Series..मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actresses Mahira Khan) जितना अपने देश में फेमस हैं, उतनी ही भारत में भी पॉपुलर हैं। माहिरा अपनी खूबसूरती और सधी हुई एटिंग के लिए जानी जाती है। उन्होंने बॉलीवुड में साल 2017 में डब्ल्यू किया था। Bollywood News, latest celebrity news, entertainment movie, entertainment news gossip, Pakistani Actresses Mahira Khan, Indian Web Series, Movie Raees Actresses Mahira Khan, Mahira Khan Instagram, Shahrukh Khan, the intern,et news,breaking celebrity news,celebrity entertainment news, celebrity news and gossip, Bollywood News, Filmfare award, celebrity news, entertainment tonight

Pakistani Actresses Mahira Khan ने डर के कारण नहीं की Web Series

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actresses Mahira Khan) जितना अपने देश में फेमस हैं, उतनी ही भारत में भी पॉपुलर हैं। माहिरा अपनी खूबसूरती और सधी हुई एटिंग के लिए जानी जाती है। उन्होंने बॉलीवुड में साल 2017 में डब्ल्यू किया था।

फिल्म रईस में शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आई थीं

बता दे की माहिरा फिल्म रईस में शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आई थीं। सभी को लगा था वो दिन दूर नहीं जब माहिरा बॉलीवुड की स्टार होंगी। लेकिन कुछ समय बाद ही बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था। भारत में पाकिस्तानी सितारों के बैन लगने के बाद खुद माहिरा को भी पाकिस्तान लौटना पड़ा था।

वेब सीरीज ऑफर हुई थीं

अब माहिरा ने भारत में काम मिलने पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि 'रईस' के बाद उन्हें बहुत सारी वेब सीरीज (Web Series) ऑफर हुई थीं मगर उन्होंने इनमें काम करने से इनकार कर दिया था। खबर के अनुसार माहिरा का कहना है कि मुझे भारत में कई वेब सीरीज ऑफर हुई थीं लेकिन मैंने उस वक्त नहीं कीं क्योकि मैं उस वक्त डरी हुई थी।

Next Story