एंटरटेनमेंट

अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो…

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सितारे कहे जाने वाले एक्टर अर्जुन कपूर डायरेक्टर बोनी कपूर के बेटे है. वही मलाइका अरोरा बॉलीवुड की मशहूर डांसर के नाम से मशहूर है. इस बीच मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को काफी साल बीत चुके है. वही मलाइका और अर्जुन के उम्र में लगभग 10 साल का अंतर है.

आपको बता दे की मलाइका की शादी मशहूर एक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान से सन 1998 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाक़ात एक फिल्म के दौरान हुई थी जहा पर अरबाज मलाइका को दिल दे बैठे थे. दोनों के प्यार की बात हमेशा सोशल मीडिया में छाई रहती थी. इस बीच शादी को कई साल बीतने के बाद लगभग 2016 में दोनों का तलाक़ हो गया था.

जब लग्जरी लाइफ छोड़ चाॅल में जिंगदी गुजारने चली गई थी आयशा, ऐसे शुरू हुई थी जैकी श्राफ संग लव स्टोरी

जानकारों की माने तो इन दोनों के रिश्ता टुटने का कारण अर्जुन कपूर थे. वही मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को नकारते हुए कहा की मेरे और अरबाज का रिश्ता टूटने की वजह अर्जुन नहीं है. बल्कि बुरे समय में अर्जुन ने मेरा साथ दिया था. मलाइका ने आगे बताया की अरबाज को सट्टा खेलने की लत लग चुकी थी. जिसमे वो लगतार पैसे हारते जा रहे थे. वही मलाइका ने ये भी कहा की हमें सलमान के पैसे पर निर्भर रहना पड़ता था. जिस बात को लेकर अक्सर हमारे बीच लड़ाई होती थी. बस इसी वजह से हमने अलग रहने का प्लान बनाया।

अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका को तलाक़ के बाद पब्लिक के गुस्सा का शिकार होना पड़ता है. यहाँ तक की मलाइका ने ये भी कहा की अगर पुरुष महिला से तलाक़ ले लेता है तो उसे समाज अपना लेता है. वही महिलाओ के द्वारा तलाक़ लेने पर उसे समाज के ताने सुनने पड़ते है. आपको बता दे की हाल ही में एक पार्टी से निकलते वक़्त मलाइका को विरोधियो ने बूढ़ी महिला, तो कही दोनों को चप्पल से मारो सहित कई अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. मलाइका ने कहा की समाज क्या कहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारा बीच प्यार है यही सब कुछ है.

ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आज़माती हूं अपनी दादी मां के..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Next Story