एंटरटेनमेंट

Nora Fatehi : स्ट्रगल के दिनों को याद करके फूट-फूटकर रोई नोरा फतेही, वीडियो वायरल

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 7:32 PM IST
Nora Fatehi : स्ट्रगल के दिनों को याद करके फूट-फूटकर रोई नोरा फतेही, वीडियो वायरल
x
Nora Fatehi Remembering struggle Days Cried : बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करके फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं।

Nora Fatehi Remembering struggle Days Cried : बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करके फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल हो वीडियो में नोरा दुबई के यूट्यूबर अनस को इंटरव्यू दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें की। लेकिन जब उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया तो उनके आंखों से आंसू निकल आए।


इंटरव्यू में नोरा बताती है कि मैं शुरूआत से ही बेहद फिल्मी रही हूं। जीवन में कई ऐसे मौके रहे है जब मैं लोगों को पीछे करके आगे निकल जाती थी। मैं अपने करियर में कुछ अलग एवं बेहतर करना चाहती थी। जिसके बारे में मैंने कई बार सोचा, लेकिन कभी अपने लिए फैसला नहीं ले पाई। जब मैंने खुद के बारे में सोचा तो मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया। उस समय मैं कई अलग-अलग जगह नौकरियां किया करती थी।
करियर के शुरूआती दिनों को याद करके नोरा बताती है कि जब भी उन्हें खाली समय मिलता वह गूगल करती और माॅडलिंग एजेंसियों का जो भी नम्बर मिलता उन्हें वह काॅल करती और खुद को अच्छी अभिनेत्री एवं माॅडल बताती। और सभी से मदद करने की बात करती। नोरा बताती है कि एक दिन मुझे रेडियो चैनल पर एक एड सुनने को मिली।

जहां वह शोबिज के बारे में बात कर रहे थे। नोरा कहती है कि मैं वहां गई और सलेक्ट हो गई। पोर्टफोलियों दिखाने के एक दिन पहले मेरा अपेडिक्स का आॅपरेशन हुआ था। जिसके कारण मैं ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। जिसके कारण मैं सलेक्ट होने के बाद भी जाने से मना कर दिया। क्योंकि मुझे मोटीवेशन नहीं मिला। इसके बाद मुझे एक पाकिस्तानी एजेंसी से काॅल आया कि क्या तुम भारत जाना चाहोंगी। नोरा कहती है कि इसके लिए मैंने तुरंत हामी भर दी। लेकिन भारत आने के लिए मैंने मन में जो सपने संजोए थे वैसा बिल्कुल भी नहीं था। यहां मुझे कई बार रिजेक्शन, बुलिइंग एवं ट्रामा जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। नोरा कहती है कि काश मुझे कोई बता दिया होता कि यहां कैसे-कैसे लोगों से मेरा पाला पड़ने वाला हैं। वह कहती है कि तकरीबन 5 सालों तक मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा।

मेरा पासपोर्ट चोरी हो गया, लोग मुझ पर हंसा करते थे, मेरे बोलने का मजाक उड़ाया करते थे। आगे नोरा रो पड़ती हैं और कहती है कि मैंने अपने करियर में बहुत कुछ सहा है, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मुझे उन लड़कियों के बारे सोचकर रोना आता है जिन्हें मेरे जैसी कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा। नोरा अंत में कहती है कि जिन्हें कई लोग असफल करने की कोशिश करते है उनमें से कुछ लोग हार मान लेते हैं, लेकिन कुछ लोग डटे रहते हैं। मैं मानती हूं कि जब कोई इंसान हार जाता है तो पूरी इंसानियत हार जाती हैं। लिहाजा जीवन में कभी हार से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। सफलता एक दिन जरूर मिलती है।

Shiridevi के स्टारडम के आगे कभी समान खुद को फील करते थे इनसिक्योर, खुद किया था खुलासा

Pooja Bhatt ने कभी ब्वाॅयफ्रेंड के खातिर ठुकरा दी थी पिता Mahesh Bhatt की फिल्म, लिपलाॅप पिक को लेकर जमकर हुआ था विवाद

Saga Movie Teaser : जाॅन एवं इमरान के बीच होगी टक्कर, रिलीज हुआ टीजर

Akshay की Atrangi Re तो अमिताभ की Jhund फिल्म की आई रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

Next Story