
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Indian Idol शो के...
Indian Idol शो के मेकर्स से गुस्सा हुई Neha Kakkar, कहा-मस्ती भी नहीं करने देते

बाॅलीवुड सिंगर इन दिनों इंडियन आइडल शो (Indian Idol Show) को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस शो में बतौर जज नजर आती हैं। नेहा मौका मिलने पर प्रतिभागियों के साथ मस्ती करने में पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में सेट से नेहा कक्कर (Neha Kakkar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें नेहा हाथ में माइक लेकर नीचे बैठी हुई है।
इस दौरान उन्हें कुछ लोग आवाज देते हैं। तब नेहा कहती है कि शो के मेकर्स सेट में मस्ती भी नहीं करते देते हैं। नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। नेहा के ढेर सारे फैंस इस वीडियों में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस दौरान नेहा कक्कर आॅरेंज कलर की क्राॅप टाॅप के साथ स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा जहां बैठी हैं उन्हें उठाने में मदद विशाल ददलानी करते हुए नजर आते हैं।
इस दौरान नेहा कक्कर बाला ओ बाला गाने को गुनगुनाते हुए स्टाइल मारती हुई नजर आती हैं। नेहा के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं। तो वहीं वीडियो में नेहा के साथ इंडियन आइडल शो में बतौर जज नजर आने वाले विशाल लिखते है कि बाला गाने पर अब तक की सबसे शानदार परफार्मेंस।
गिफ्ट में मिली साड़ी
नेहा (Neha Kakkar) को बीते दिनों गिफ्ट साड़ी मिली थी। यह गिफ्ट बाॅलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा ने उन्हें शगुन के रूप में दी थी। रेखा बीते दिनों शो में बतौर मेहमान नजर आई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने उनके जमाने के गानों की शानदार प्रस्तुति दी। रेखा भी सभी प्रतिभागियों की परफार्मेंस को जमकर इंज्वाॅय किया। कई मौकों पर रेखा स्टेज पर डांस भी करती हुई नजर आई।
तो वहीं इस दौरान रेखा ने नेहा की भी थोड़ी सी खिंचाई की। रेखा ने नेहा से कहा कि आपने मुझे अपनी शादी में बुलाया नहीं। फिर रेखा ने नेहा को एक बेहद ही सुन्दर कांजीवरम साड़ी गिफ्ट की। जिसे पाकर नेहा बेहद खुश नजर आई। बता दें कि नेहा इंडियन आइडल शो को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है। वह शो में हर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाती हुई भी नजर आती हैं। जब भी उनका दिल करता है तो वह प्रतिभागियों के साथ परफार्म भी करती हुई नजर आती हैं।
Kartik Aaryan ने पानी की तरह पैसा बहाया, हवाई जहाज में आई Lamborghini Urus, ट्रांसपोर्ट पर खर्च किए 50 लाख रूपए
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुई कोरोना का शिकार, पोस्ट शेयर कर लिखा दुआ करों
इंडियन आइडिल 12: विशाल ददलानी से लेकर नेहा कक्कर तक जानिए कौन प्रति एपिसोड कितनी लेता है फीस