
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- खूबसूरती में सबको मात...
खूबसूरती में सबको मात देती है MS Dhoni की Ex-Girlfriend Raai Laxmi, धोनी से करती है इसलिए नफरत

खूबसूरती में सबको मात देती है MS Dhoni की Ex-Girlfriend Raai Laxmi, धोनी से करती है इसलिए नफरत
मुंबई : भारतीय टीम के सफल कप्तानों में मशहूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना चुके है. भले ही आज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कप्तान न रहे हो लेकिन आज भी उनके द्वारा जिताए गए वर्ल्डकप को याद किया जाता है. आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक्स गर्लफ्रेंड इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) के बारे में बताने जा रहे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राय लक्ष्मी और महेंद्र सिंह धोनी की लव स्टोरी 2008 में शुरू हुई थी. इस दौरान धोनी पूरे फॉर्म में थे. आईपीएल मैच के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. इस दौरान दोनों को कई बार एक साथ देखा जाने लगा.

बता दे की राय लक्ष्मी ने एक्ट्रेस भी है और उन्होंने तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम (Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam) जैसे फिल्मों में काम किया है. वही बताया जाता है की राय लक्ष्मी ने जूली-2 और अकीरा जैसी बॉलीवुड फिल्मो में काम करके अपना नाम कमाया था.

इसलिए हुआ था ब्रेकअप
एक इंटरव्यू के दौरान राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) ने बताया था की धोनी के करीब आना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. जिसका पछतावा उन्हें आज तक है. यही नहीं राय लक्ष्मी ने कहा की धोनी के साथ रिलेशनशिप रखना उनके करियर के लिए दागदार है. जो हमेशा उनके लिए रोड़ा बनता रहेगा. हालांकि धोनी और राय लक्ष्मी के ब्रेकअप के बारे में कुछ खास पता किसी को नहीं है की आखिरकार इनका ब्रेकअप क्यों हुआ था.




