
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- टीवी की दुनिया से खुद...
टीवी की दुनिया से खुद को दूर रखना चाहती है Mohena Singh, सीख रही मार्शल आर्ट्स

टीवी के पाॅपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना सिंह (Mohena Singh) फिलहाल टीवी की दुनिया से खुद को दूर रखना चाहती हैं। शादी के बाद से उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। हाल ही में मोहिना सिंह (Mohena Singh) दोस्त की शादी अटेण्ड करने जयपुर पहुंची थी। जहां उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिलहाल वह मार्शल आट्स सीख रही हैं और कुछ दिनों तक इसे जारी रखना चाहेंगी। बता दें कि मोहिना ने साल 2019 में टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल में एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में वापसी को लेकर कहा कि मैं इस बात पर विश्वास रखती हूं कि कभी किसी चीज लिए मना नहीं करना चाहिए। लेकिन मैं यह भी नहीं जानती कि मैं अब टीवी की दुनिया में वापसी कर पाउंगी या नहीं। आगे वह कहती है कि इसके मायने यह नहीं है कि मैं कभी स्क्रिन की दुनिया में वापसी ही नहीं करूंगी। लेकिन फिलहाल जहां मैं खुश हूं। लाइफ को इंज्वाॅय कर रही हूं। आगे एक्ट्रेस कहती है कि मैंने एक अभिनेत्री होने के नाते बहुत कुछ सीखा है।
मैंने अभिनय के साथ ही दुनिया को समझा है। मेरे लिए टीवी एक अच्छा अनुभव रहा है। वह कहती है कि मुझे आज भी वह अपना पुराना रूटीन याद हैं। जब अजीबो-गरीब समय में उठकर शूटिंग करते थे। को-स्टार्स से मिलते थे। लेकिन आज तकनीक की दुनिया है। जहां सबकुछ आसान हो चुका हैं। हम भले ही एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हो, लेकिन हम तकनीक के माध्यम से उनसे कनेक्ट रहते हैं।
एक्ट्रेस कहती है कि आज के समय में दोस्तों से मिलना आसान हो गया है। मैं अपने को-स्टार्स से भले ही दूर हूं, लेकिन तकनीक के माध्यम से उनसे बात कर सकती हूं। वीडियो चैट के माध्यम से संपर्क में बनी रह सकती हूं। मुझे उन सभी से मिलना पसंद हैं। इसलिए मैं जल्द ही मुम्बई सभी से मिलने जाउंगी।