
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- मिस यूनिवर्स हरनाज़ ने...
मिस यूनिवर्स हरनाज़ ने इंडियन लुक और स्टाइल को ऐसे किया डिफाइन

Miss यूनिवर्स: हरनाज (Harnaaz) का फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट (Account) उनके फैशनेबल (fashionable) अटायर के पोस्ट से भरा पड़ा है। हरनाज़ कि इस गुलाबी साड़ी पर जरा नजर डालिए इसमें हरनाज अपने बेहद सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बनाने का शानदार तरीका उन्हें बखूबी पता है। इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।
हरनाज़ के मांग टीके पर टिकी रह है सकी नजर
21 साल बाद कहीं एक बार फिर से भारत के सिर पर गर्व का ताज सजा है।चंडीगढ़ से बिलॉन्ग करने वाली खूबसूरत हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम दर्ज कर लिया है। विश्व सुंदरी बनी हरनाज संधू ने अपनी खूबसूरती और हाजिर जवाबी से जजेस को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। हरनाज मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के ट्रेडीशनल कॉस्टयूम सेगमेंट में बेहद ही खूबसूरती से इंडियन लुक को रिप्रेजेंट किया था।
हरनाज के लोग की चर्चा करें तो इन्होंने गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत डिजाइनर लहंगे में नजर आ रही थी। इन्होंने शादी की बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल छतरी लेकर जब हरनाथ स्टेज पर उतरी तो लोगों की नजर उन पर टिकी रह गई। पिंक कलर के डिजाइनर लहंगे के साथ मिस वर्ड ने बेहद खूबसूरत सा चोकर नेकलेस पहन रखा था। हाथों में चूड़ियां और एक स्टेटमेंट रिंग ने हरनाज की खूबसूरती को और बढ़ा दिया। हरनाज़ के ऊपर मांग टीके को देखकर लोगों की नजरें ही नहीं हट रही थी।
सिंपल लुक में ग्लैमर ऐसे मिक्स किया
हरनाज़ का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। इससे यदि आपको रूबरू होना है ,तो इसके लिए आपको सिर्फ मिस यूनिवर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट और उनके फैशनेबल अटायर को खगाल लेना चाहिए। जरा हरनाज इस गुलाबी साड़ी पर नजर डालिए। इसमें हरनाज अपने सिंपल लुक में भी कितनी स्टाइलिस्ट दिख रही है। इन्होंने अपनी पेस्टल पिंक कलर की साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया था। इस तरह से हरनाज़ सिंपल लुक में ग्लैमरस मिक्स कर दिया था।
साड़ी में हरनाज का ग्रेसफुल लुक (Harnaaz graceful look in saree)
विश्व सुंदरी बनने के बाद हरनाथ आइवरी कलर की मिरर वर्क वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। सेम कलर के ब्लाउज के साथ हरनाज अपनी साड़ी का पेयर अप किया था। अपने ट्रेडिशनल लुक को हरनाज ने क्राउन के साथ कंप्लीमेंट किया था जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी।
स्टाइल को ऐसे डिफाइन किया (Defined the style)
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज पिंक कलर की टीम ने कोट पहने हुए दिखाई दी। इस लुक के साथ हरनाज ने अपने क्रॉउन को कंप्लीमेंट के रूप में लगा रखा था।हरनाज के कोर्ट का पिंक कलर और उनका स्टाइल दोनों ही फैशन की एक अलग भाषा को बयां कर रही थी
ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स में हरनाज स्टाइलिश लुक
अगर हरनाज़ के वेस्टर्न लुक की चर्चा करे तो उनके इस ब्लैक एंड व्हाइट कलर के पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पर गौर फरमाए। हाई साइड स्लिट स्लीवलेस ड्रेस में वर्तमान समय की मिस यूनिवर्स बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही।