
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- 20 साल की उम्र में...
20 साल की उम्र में अपने बड़े उम्र से शादी करने पर मीरा राजपूत जमकर हुई ट्रोल,शाहिद की ये रहा रिएक्शन कहा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत और एडोरेबल (Adorable) कपल है। दोनों के बीच ना केवल अच्छी बॉन्डिंग (Bonding) है बल्कि वे एक अच्छे दोस्त और उनमें जबरदस्त प्यार मौजूद है। शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे। इसके बाद से वे हमेशा के लिए एक हो गए। बी टाउन के ये आदर्श कपल (Ideal couple) माने जाते है।
दरअसल में, शादी के समय मीरा राजपूत महज 20 साल की थी। मीरा और शाहिद (Mira and Shahid) के बीच 13 साल का उम्र के हिसाब से एज (Age) गैप है। कई लोगों ने मीरा को कम में बड़े उम्र के एक्टर शादी करने पर ट्रोल भी किया था
मीरा की साइड लेते हुए शाहिद कपूर ने ट्रोलर को जवाब दिया
अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी भी भला कब तक इस पर प्रतिक्रिया ना करती। उन्होंने पहली बार उन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। गौरतलब है कि मीरा का 20 साल की उम्र में शादी करने के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। मुंबई में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल के समय मीडिया से बातचीत के दौरान शाहिद (Shahid) ने कहा कि मेरी पत्नी बहुत अधिक मैच्योर (mature) है, उन्हें यह खूब पता था कि 20 की उम्र में वह किसके साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही ? कितने लोगों में ऐसा करने का साहस होता है। मेरे ख्याल से 30 साल की उम्र में ही लोग अपनी लाइफ को सही ढंग तरीके से जीना शुरु करते हैं। 20 की उम्र में मुझे इतना भी नहीं पता था।
कि मैं आखिर क्या करना चाहता हूं। अपनी उम्र के इस पड़ाव में किसी काम या शादी के डिसीजन को लेने में बहुत अधिक क्लेरिटी और कनविक्शन की जरूरत पड़ती है।
मीरा राजपूत 25 की उम्र में शादी के गोल्स
शाहिद (Shahid) ने आगे यह भी बताया की शादी होने के बाद मीरा जल्द ही मां बनना चाहती थी, क्योंकि उनके प्लान्स एकदम हटके थे। मीरा का मानना था कि जब वह 25 वर्ष की होंगी, तब तक एक पत्नी और दो बच्चों की मां बन जाएगी। वह अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहती है। हर कोई दूसरे लोगों के फैसले को जज क्यों करते है? लोग जैसे रहने की इच्छा रखते हैं, उन्हें वैसे रहने दे। आपको खुद के बारे में फैसला ले कि आप क्या बनना चाहते हैं। इसके अलावा दूसरे के फैसलों की भी इज्जत करना जरूरी है।
मीरा कई बार हाउसवाइफ होने पर भी लोगो ने इन पर निशाना साधा और जमकर ट्रोल किया ।इस पर पति शाहिद ने जवाब दिया 'अगर लोगों को पता नहीं कि मीराक्या कर रही है, तो इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि वह कुछ नहीं करती ,क्योंकि वह एक एक्टर की पत्नी है, इसलिए उन्हें हर चीज को लोगों को बताने की कोई जरूरत नहीं.