एंटरटेनमेंट

मलाइका अरोरा का अरबाज खान से तलाक के पहली रात कुछ ऐसा हुआ था हाल, एक इंटरव्यू में खुद ऐसे किया था बयां

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
मलाइका अरोरा का अरबाज खान से तलाक के पहली रात कुछ ऐसा हुआ था हाल, एक इंटरव्यू में खुद ऐसे किया था बयां
x
मलाइका आरोरा एवं अरबाज खान तकरीबन 17 सालों तक एक-दूसरे के साथ रहे। लेकिन मलाइका ने उस समय सबको हैरान कर दिया था जब उनके तलाक की खबर सामने आई।

मलाइका अरोरा का अरबाज खान से तलाक के पहली रात कुछ ऐसा हुआ था हाल, एक इंटरव्यू में खुद ऐसे किया था बयां

मलाइका आरोरा एवं अरबाज खान तकरीबन 17 सालों तक एक-दूसरे के साथ रहे। लेकिन मलाइका ने उस समय सबको हैरान कर दिया था जब उनके तलाक की खबर सामने आई। हालांकि एक लम्बे समय तक वह अरबाज खान के साथ रहने के बाद साल 2017 में तलाक ले लिया। एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने बताया कि तालक की एक दिन पहले वाली रात उनका हाल कैसा था।

मलाइका अरोरा का अरबाज खान से तलाक के पहली रात कुछ ऐसा हुआ था हाल, एक इंटरव्यू में खुद ऐसे किया था बयां

करीना कपूर के चैट शो व्हाट वांट वूमन में जब वह पहुंची तो उन्होंने अपने डाइवोर्स पर चुप्पी तोड़ी। जहां मलाइका ने बताया कि एक समय अरबाज एवं उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हो रहा था जिससे दोनों लोग खुश नहीं थे। उनके कारण आसपास के लोगों को भी समस्या होने लगी थी। लिहाजा वह बताती है कि हम दोनों अलग होने का फैसला ले लिया। वह बताती है कि मेरे के घर के लोग काफी सर्पोटिव थे।

श्रुति हासन निजी जिंदगी को रखना चाहती है सीक्रेट,रिलेशनशिप की ओर ऐसे दिया हिंट

जिसके चलते उन्होंने डाईवोर्स की एक दिन पहली वाली सबकुछ साफ-साफ पूछा। मलाइका बताती है कि उनके घर वालों ने कहा कि क्या वह अपने निर्णय पर दोबारा सोचना चाहती हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि उनके बेटे अरहान ने भी डाईवोर्स की बात को एक्सेप्ट कर लिया था। मलाइका ने करीना के शो में बताया कि हम अरबाज से हमारा तलाक हो गया तो एक दिन बेटे अरहान मेरे पास और बोला मां आपको खुश देखकर मुझे खुशी हो रही हैं। मलाइका आगे कहती है कि वह अपने बेटे को हरदम खुश देखना चाहती है।

…तो इस वजह से बंद होने जा रहा है द कपिल शर्मा शो, एक्टर ने खुद ऐसे किया खुलासा

वह बेटे को ऐसे माहौल में कभी नहीं देखना चाहती है जहां उठापटक जैसी स्थिति बनी हो। अरबाज से तालाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वह अक्सर अर्जुन कपूर के साथ स्पाॅट की जाती हैं। जबकि अरबाज खान भी विदेशी मूल की माॅडल जार्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। वह कई मौको पर जार्जिया के साथ नजर आ चुके हैं।

15 साल छोटे फैन को दिल दे बैठी थी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, फिर ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों के बीच पिता शक्ति कपूर ने दिया यह रिएक्शन, जानिए…

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Next Story