एंटरटेनमेंट

सोनारिका भदौरिया को ढाई साल से मेकर्स ने नहीं दिया पेमेंट, अब एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

सोनारिका भदौरिया को ढाई साल से मेकर्स ने नहीं दिया पेमेंट, अब एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
x
टीवी दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया की मेकर्स ने उन्हें ढाई साल से पेमेंट नहीं दिया है.

मुंबई : लगभग 2 साल से कोरोना संक्रमण आ जाने के कारण सभी काम प्रभावित हो गए है. ऐसे में फ़िल्मी दुनिया हो या टीवी की दुनिया दोनों में सितारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बता दे की ढाई साल से चल रही बदहाली को सहते-सहते आखिरकार एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने एक शो की पेमेंट ना मिलने का खुलासा किया है.

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) को ढाई साल बाद भी उनकी फीस नहीं दी गई है. अब तक वह शायद ये उम्मीद लगाए बैठी थीं कि आज नहीं तो कल उन्हें उनका पैसा मिल ही जाएगा लेकिन अब ढाई साल बाद उनका सब्र जवाब दे गया है और उन्होंने इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.



टीवी शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' (Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali) की टीम भी इन्हीं में से एक है। शो में अनारकली का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) के प्रड्यूसर्स पर 80 लाख रुपये बकाया हैं, जिनमें से उन्हें अभी तक सिर्फ 7 या 8 लाख रुपये दिए गए हैं।

बता दें कि 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' शो अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ था, लेकिन 3 महीने में ही इसे बंद कर दिया गया था। शो बंद हो गया, लेकिन प्रड्यूसर्स ने कास्ट से जुड़े कई कलाकारों के पैसे अब तक नहीं दिए हैं।



शो में अनारकली का किरदार निभाने वाली सोनारिका (Sonarika Bhadoria) ने कहा, 'उन्हें मुझे 80 लाख रुपये देने थे लेकिन अभी तक मुझे सिर्फ 7-8 लाख रुपये ही मिले हैं. मैंने अब इसके लिए कानूनी मदद ली है और उम्मीद कर रही हूं कि जो मेरा है वो मुझे मिल जाएगा.

Next Story