
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- माधुरी दीक्षित ने शेयर...
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया सदा जवां बने रहने के ट्रिक्स, आ सकता है आपके भी काम

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बाॅलीवुड की सबसे पाॅपुलर अभिनेत्री में से एक हैं। इस समय वह फिल्मों से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया एवं रियालिटी शोज में अक्सर वह नजर आती रहती हैं। माधुरी की उम्र भले ही 53 साल की हो गई है, लेकिन उनकी सुन्दरता आज भी पहले जैसी बरकरार हैं। शायद यही वजह है कि अक्सर फैंस उनसे जवां रहने की ट्रिक्स पूछते रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस ट्रिक को फैंस के बीच साझा किया हैं। तो चलिए जानते हैं क्या वह ट्रिक्स जिसे फालो करके माधुरी खुद को जवां बनाए रखती हैं।
एक्ट्रेस माधुरी (Madhuri Dixit) ने अपनी सुन्दरता का राज शेयर करते हुए बताया कि वह समय-समय पर दो फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। यह फेसपैक आॅयली स्क्रिन हो या फिर डलनेस स्किन हो। दोनों में यूज किया जा सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स पाउडर, 1 चम्मच शहद एवं दूध व गुलाब जल की आवश्यकता होती है। इन तीनों सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। पेस्ट तैयार होने की स्थिति में चेहरे को अच्छी तरह धुले इसके बाद 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे में लगाए रखें।
20 मिनट के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें। एक्ट्रेस बताती है कि ओट्स एवं शहद में ऐंट्री इफ्लामेंट्री प्राॅपर्टी होती है। जो चेहरे की सूजन एवं डलनेस को कम करती है। इसी तरह अगर स्क्रिन ड्राई हो तो एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद दो बूंद असेंशियल आॅयल इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर चेहरे को अच्छी तरह से धुलने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए इसे चेहरे में लगाएं। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धुल लें। माधुरी की माने तो इस पेस्ट में चेहरे के माॅच्राइज करते हैं।
बताते चले कि माधुरी (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपने फैंस ब्यूटी टिप्स आदि से रूबरू कराती रहती हैं। टिप्स के साथ ही वह अपनी एक्टिविटी को भी फैंस से रूबरू कराती रहती हैं इन दिनों माधुरी अपने फैमिली लाइफ में बिजी हैं। जहां वह अक्सर पति के साथ किचन के वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने बताया कि उनके पति डाॅक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन कुक भी हैं। वह कई डिश को बेहद ही स्वादिष्ट तैयार करते हैं।
शादी के लिए लड़की की तलाश में है सिंगर Mika Singh, कभी इस वजह से कर चुके है ब्रेकअप
Saif Ali Khan एवं कमल हसन सहित इन बाॅलीवुड सेलेब्स ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका, वीडियो वायरल