
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Kashmiri Pandits In...
Kashmiri Pandits In Bollywood: अनुपम खेर के अलावा ये फेमस एक्टर्स भी हैं कश्मीरी पंडित

Kashmiri Pandits In Bollywood: कश्मीर फाइल्स फिल्म ने जहां इतिहास बता कर इतिहास रच दिया वहीं लोगों को भी कश्मीर की हिस्ट्री के बारे में और जानने की जिज्ञासा बढ़ा दी. फिल्म में अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित 'पुष्कर नाथ' का रोल निभाते हैं. वैसे अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका परिवार साल 1990 की घटना का विक्टिम है। वैसे बॉलीवुड में सिर्फ अनुपम खेर ही ऐसे कलाकार नहीं है जो कश्मीरी पंडित हैं. बल्कि ऐसे कई बड़े और नामी एक्टर्स हैं जिनका नाता कश्मीर और कश्मीरी पंडित फेमिली से रहा है।
1. अनुपम खेर
अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित हैं. फिल्म में जिस पुष्करनाथ का रोल उन्होंने किया है असल में वह तो एक फिक्शनल कैरेक्टर है लेकिन पुष्करनाथ अनुपम खेर के पिता का नाम है. जो कश्मीर में एक क्लर्क थे. और वहीँ रहते थे.
2. मोहित रैना
देवों के देव महादेव में भगवान शंकर का रोल करने वाले और फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भौकाल वेब सीरीज से लोगों का दिल जीतने वाले मोहित रैना को कौन नहीं जनता। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि मोहित रैना एक कश्मीरी पंडित हैं. उनके जन्म से लेकर पढाई सब जम्मू में हुई है।
3. कुणाल खेमू
राजा हिंदुस्तानी फिल्म से अपने कॉरियर की शुरुआत करने वाले और कलयुग, ट्रैफिक सिग्नल, गोलमाल फेम कुणाल भी एक कश्मीरी पंडित हैं. कुणाल का जन्म कश्मीरी ब्राम्हण परिवार में हुआ था. उनके पिता रवी खेमू बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए थे/
4. एमके रैना
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पासआउट महाराज कृष्ण रैना भी एक कश्मीरी पंडित हैं. उनका जन्म साल 1948 में श्रीनगर में हुआ था. गंगूबाई काठियावाड़ी, रब ने बना दी जोड़ी, तारे जमीन पर इन्होने काम किया है.
5. किरण कुमार
आप किरण कुमार को पहचानते तो होंगे लेकिन ये नहीं जानते रहे होंगे कि किरण कुमार भी एक कश्मीरी पंडित हैं. लेकिन उनके पैदा होने से पहले उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया था.
6. राज कुमार
बॉलीवुड के महानायक राजकुमार भी कश्मीरी पंडित थे. उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था. उनका जन्म लोरलाई (पाकिस्तान) के कब्जे वाले कश्मीरी हिस्से में हुआ था.
7. एके हंगल
फिल्म शोले में रहीम चाचा का किरदार निभाने वाले शानदार एक्टर अवतार कृष्ण हंगल भी कश्मीरी पंडित थे. वह 1914 में पंजाब के सियालकोट में पैदा हुआ थे.
8. जीवन
जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर है. उनका जन्म भी साल 1915 में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. कहते हैं जीवन कश्मीर से सिर्फ 26 रुपए लेकर मुंबई आए थे. एक्टर किरण कुमार के पिता जीवन ही हैं.
9. संजय सूरी
संजय सूरी को आप जानते होंगे। जब साल 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था उस वक़्त पलायन में संजय सूरी का परिवार भी था. संजय सूरी के पिता को आतंकियों ने उस वक़्त गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.