एंटरटेनमेंट

करीना एवं करिश्मा कपूर ने शेयर की एकसाथ तस्वीर,जल्द एकसाथ पर्दे नजर आएगी खूबसूरत बहनों की जोड़ी

Manoj Shukla
23 July 2021 3:41 PM IST
करीना एवं करिश्मा कपूर ने शेयर की एकसाथ तस्वीर,जल्द एकसाथ पर्दे नजर आएगी खूबसूरत बहनों की जोड़ी
x
करीना एवं करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी जल्द ही एकसाथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। जिसका हिंट दोनों एक्ट्रेसों ने एक तस्वीर साझा करके दिया हैं।

मुम्बई। करीना एवं करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी जल्द ही एकसाथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। जिसका हिंट दोनों एक्ट्रेसों ने एक तस्वीर साझा करके दिया हैं। तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं। खूबसूरत बहनों की जोड़ी की शानदार तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसे हर कोई खूब पसंद कर रहा हैं।

करीना एवं करिश्मा कपूर ने शेयर की एकसाथ तस्वीर,जल्द एकसाथ पर्दे नजर आएगी खूबसूरत बहनों की जोड़ी

पुनीत महलोत्रा के साथ की शूट

खबरों की माने तो करीना एवं करिश्मा (Karishma Kapoor) ने हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 के डायरेक्टर पुनीत मलहोत्रा के साथ नए प्रोजेक्ट को शूट किया हैं। हालांकि उनका यह नया प्रोजेक्ट क्या है इसके बार में उन्होंने डीटेल्स में जानकारी शेयर नहीं की हैं। तो वहीं वायरल हो रही करीना एवं करिश्मा की तस्वीरों में पुनीत मलहोत्रा ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आखिर मैम को आपके साथ काम करना ही पड़ा। तो वहीं करीना एवं करिश्मा की अजीज दोस्त पूनम दमानिया ने भी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ माई फेवरेट।

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह इन दिनों रियालिटी शोज में बतौर जज व मेहमान नजर आ रही हैं। हाल ही में करिश्मा इंडियन आइडल के सेट पर बतौर मेहमान पहुंची थी। जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट का जमकर उत्साह बढ़ाया। तो वहीं खबर है कि डांस दीवाने शो में वह बतौर जज नजर आने वाली हैं। जबकि करिश्मा कपूर लगातार अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बात करें उनके फिल्म की तो वह आने वाले समय में ‘लाल सिंह चड्ढा में नजर आएगी।

Next Story