एंटरटेनमेंट

करीना एवं मलाइका के साथ बिग बाॅस के घर में कैद होना चाहते है करण जौहर, कहा-इन चीजों के बगैर एक पल नहीं रह सकते अकेले!

Manoj Shukla
4 Aug 2021 6:10 PM IST
करीना एवं मलाइका के साथ बिग बाॅस के घर में कैद होना चाहते है करण जौहर, कहा-इन चीजों के बगैर एक पल नहीं रह सकते अकेले!
x
बाॅलीवुड फिल्मों के निर्माता निर्देशक करण जौहर इन दिनों बिग बाॅस ओटीटी शो को लेकर सुर्खियों में है। बिग बाॅस ओटीटी का प्रसारण वूट ऐप पर किया जाएग।

मुम्बई। बाॅलीवुड फिल्मों के निर्माता निर्देशक करण जौहर इन दिनों बिग बाॅस ओटीटी शो को लेकर सुर्खियों में है। बिग बाॅस ओटीटी का प्रसारण वूट ऐप पर किया जाएग। इस बार के शो में दर्शकों को काफी कुछ खास देखने को मिलेगा। बिग बाॅस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में उनके साथ इस शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

शो के शुरू होने से पहले करण जौहर मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की। करण ने कहा कि वह बिग बाॅस के घर में वह खुद को बंद करना चाहते हैं। लेकिन कुछ चीजों के बिना वह एक पल के लिए घर के अंदर नहीं रह सकते हैं। करण कहते है कि घर के अंदर उन्हें फोन मिल जाए तो वह कई दिनों तक रह सकते हैं।

आगे जब करण से पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बाॅस के घर के अंदर रहने का चांस मिला तो वह किसके साथ रहेंगे। जिसका जवाब देते हुए करण जौहर ने करीना कपूर एवं मलाइका आरोरा का नाम लिया। वह कहते है कि इन दोनों हसिनाओं के साथ वह घर में बंद होना चाहेंगे। बता दें कि मलाइका अरोरा एवं करीना कपूर खान करण जौहर की बेस्ट फ्रेंड हैं।

Next Story