एंटरटेनमेंट

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

Manoj Shukla
23 March 2021 4:49 PM IST
Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म
x
कंगना रणौत (Kangna Ranaut) आज अपना 34वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। जन्मदिन के एक दिन पहले एक्ट्रेस को एक बेहतरीन तोफहा मिला। उन्हें 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड में पंगा एवं मणिकर्णिका फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया। कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मण्डी जिले के सूरजपुर में हुआ। वह एक राजपूत परिवार से तल्लुक रखती हैं।

कंगना रणौत (Kangna Ranaut) आज अपना 34वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। जन्मदिन के एक दिन पहले एक्ट्रेस को एक बेहतरीन तोफहा मिला। उन्हें 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड में पंगा एवं मणिकर्णिका फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया। कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मण्डी जिले के सूरजपुर में हुआ। वह एक राजपूत परिवार से तल्लुक रखती हैं।

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

कंगना (Kangna Ranaut) के पिता पेशे से एक बिजनेसमैन है। जबकि मां अध्यापिका हैं। कंगना की एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल एवं छोटा भाई अक्षत हैं। कंगना ने बाॅलीवुड में खुद को स्थापित अपनी कड़ी मेहनत से किया हैं। फिल्मों के अलावा कंगना सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है और हर मुद्दे पर वह अपनी बड़ी बेवाकी से बात रखती हैं। साल 2020 में कंगना अपने कई बयानों के चलते जमकर सुर्खियों में रही।

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

डाॅक्टर बनाना चाहते थे पैरेंट्स

कंगना (Kangna Ranaut) के पैरेंट्स उन्हें डाॅक्टर बनाना चाहते थे। वह चाहते थे कि कंगना पढ़-लिखकर डाॅक्टरी पेशे में जाए। लेकिन कंगना शुरूआत से अभिनय के क्षेत्र में जाना चाहती थी। जिसका खुलासा स्वयं कंगना ने एक ट्वीट के जरिए किया था। कंगना का कहना था कि उनके पिता सख्त मिजाज के साथ। तो दूसरी तरफ उनके तेवर शुरूआत से ही बगावती थे। 12वीं में जब वह फेल हो गई थी तो उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई। लेकिन जब उनके पैरेंट्स नहीं माने तो वह घर से भाग गई।

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

वह पैरेंट्स से झगड़ा करके मुम्बई जा पहुंची। जहां उन्होंने फिल्मों के लिए खूब संघर्ष किया। पहली फिल्म के रूप में उन्हें गैंगस्टर फिल्म में इंट्री मिली। साल 2006 में फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में इमरान हाशमी एवं शाइनी आहूजा थे। फिल्म रिलीज हुई तो जर्बदस्त हिट साबित हुई। कंगना को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यु अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया। इस फिल्म से कंगना का करियर निकल पड़ा। उन्होंने अपने करियर में कई जर्बदस्त फिल्में की। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए एक्ट्रेस को कई अवार्ड मिले। कंगना को क्वीन एवं तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों के लिए भी अवार्ड मिले।

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

फिल्मों के अलावा कंगना (Kangna Ranaut) सोशल एक्टिविटी पर भी अपनी बेवाक राय अक्सर रखती रहती हैं। वह साल 2020 में सुशांत सिंह की मौत के बाद जमकर सवाल उठाए। उन्होंने अपने बयानों से बाॅलीवुड के कई दिग्गजों को जमकर घेरा। इस दौरान कंगना को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा। बावजूद इसके कंगना ने कभी हार नहीं मानी।

Kangna Ranaut को पैरेट्स बनाना चाहते थे डाॅक्टर, एक्ट्रेस बनने घर से भाग पहुंची थी मुम्बई, फिर ऐसे मिली फिल्म

आज वह भी हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। सोशल एक्टिविटी के अलावा वह फिल्मों में भी सक्रिय हैं। कंगना जल्द ही थलाइवी एवं धाकड़ फिल्मों में नजर आएगी। इन दो फिल्मों के अलावा इन दिनों कंगना फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आ चुकी हैं। कंगना इस फिल्म में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरती हुई नजर आएगी। खबरों की माने तो कंगना की यह फिल्म युद्ध पर बेस्ड होगी।

Janhvi Kapoor को किस करना चाहता था फैंस, फिर एक्ट्रेस ने जो करारा जवाब दिया हो गई बोलती बंद

Disha Patani हैवी वेट के साथ जिम में जमकर पसीना बहाती आई नजर, तो कृष्णा ने किया यह कमेंट

जब नशे में धुत्त भाग्यश्री ने जड़ दिए युवक को एक थप्पड़, कहा मैं रियल नहीं हूं ऐसी..

Next Story