
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- सलमान के साथ होगी जाॅन...
सलमान के साथ होगी जाॅन अब्राहम की टक्कर, सामने आई सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट

सलमान खान (Salman Khan) एवं जान अब्राहम (John Abraham) दोनों स्टारों की फिल्म ईद (Eid 2021) के मौके पर रिलीज होनी हैं। सलमान की जहां ईद पर राधे (Radhe) फिल्म रिलीज होगी है तो वहीं जाॅन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते2 (Satyameva Jayte2) रिलीज ईद पर रिलीज होगी।
सलमान खान ने बीते दिनों फिल्म राधे का एक पोस्टर शेयर करके अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की रिलीज डेट की एनाउंमेंट की। सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि मैं जो कमिटमेंट करता हूं उसे पूरा करता हूं। लिहाजा मैं ईद के मौके पर फिल्म राधे को रिलीज करने जा रहा हूं। फिल्म राधे 13 मई 2021 को रिलीज की जाएगी। सलमान की फिल्म राधे के रिलीज डेट एनाउंस होने के बाद अब हाल ही में जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते2 की भी रिलीज डेट सामने आ गई हैं। जिसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। फिल्म क्रिटिक ने बताया कि जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते2 13 मई 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
दोनों स्टारों की होगी भिड़ंत
ईद के मौके पर अब दो स्टारों की भिड़ंत सिनेमा हाल में देखने को मिलेगी। सलमान जहां राधे के जरिए ईद पर धमाल मचाएंगे। तो वहीं जाॅन अब्राहम सत्यमेव जयते2 के जरिए। ऐसे में दो बड़े स्टारों की एक्शन फिल्में एकसाथ सिनेमाहालों में रिलीज होने से फैंस के बीच खलबली बची हुई हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस स्टार की फिल्म को फैंस सबसे ज्यादा प्यार देते हैं।
बता दें कि सलमान खान की जहां साल 2021 की यह पहली फिल्म होगी। तो वहीं जान की हाल ही में 19 मार्च को मुम्बई सागा फिल्म रिलीज होने जा रही हैं। बताते चले कि जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते2 पहले एक दिन बाद 14 मई को सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी। लेकिन हाल ही में इसकी रिलीज डेट में परिवर्तन किया गया हैं। ऐसे में दो स्टारों के बीच जर्बदस्त क्लैश 13 मई 2021 को सिनेमा हाल में देखने को मिलेगी।