एंटरटेनमेंट

Amitabh Bachchan से भी इस मामले में आगे हैं जितेन्द्र, इंडियन आइडल के सेट पर रीना राय ने किया खुलासा

Manoj Shukla
24 July 2021 5:48 PM IST
Amitabh Bachchan से भी इस मामले में आगे हैं जितेन्द्र, इंडियन आइडल के सेट पर रीना राय ने किया खुलासा
x
सिंगिंग का रिलियाटी शो इंडियन आइडल इन दिनों लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन बॉलीवुड सेलीब्रिटी बतौर मेहमान पहुंचते रहते हैं।

मुम्बई। सिंगिंग का रिलियाटी शो इंडियन आइडल इन दिनों लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन बॉलीवुड सेलीब्रिटी बतौर मेहमान पहुंचते रहते हैं। बीते दिनों फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शो में पहुंची थी। जहां उन्होंने प्रतिभागियों का न सिर्फ उत्साह बढ़ाया बल्कि उनके साथ ठुमके भी लगाए हैं। अब शो में फेमस अभिनेत्री रीना राय गेस्ट के रूप में पहुंची हैं। जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के परफॉमेंस को न सिर्फ इंजॉय किया बल्कि खुद शानदार डांस भी किए। इस दौरान रीना राय ने अपने शूटिंग के दिनों के कुछ मजेदार किस्से भी सुनाएं।

Amitabh Bachchan से भी इस मामले में आगे हैं जितेन्द्र, इंडियन आइडल के सेट पर रीना राय ने किया खुलासा

दानिश की तारीफ

शो में रीना राय पहुंची तो मो. दानिश ने रीना राय का महशूर गाना ‘आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है‘ को सुनाया। दानिश की आवाज में इस गाने को सुन रीना राय पुरानी यादों में खो गई। उन्होंने दानिश की तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी हैं। बस ऐसे ही गाते रहो। आगे वह इस गाने का किस्सा शेयर करते हुए कहती है कि यह सांग कश्मीर की वादियों में शूट किया गया था। इस गाने से जुड़े सभी कू्रमेबर्स एक महीने तक वहीं रूके थे। कू्र के ज्यादातर लोग अपने बच्चों को सेट पर लाते थे। जहां पैकअप होने के बाद हम उन बच्चों के साथ खेलते थे और शाम तक डिनर करते थे।

जितेन्द्र की तारीफ

रीना राय (Reena Roy) ने कहा कि मैंने जितेन्द्र के साथ कई फिल्में की हैं। वह वक्त बहुत पाबंद हैं। मुझे याद है कि जब हमारी शूटिंग सुबह के शिफ्ट में होती थी तो वह हम सबको 5 बजे बुला लेते थे और सुनिश्चित कर लेते थे कि हम जितनी जल्दी तैयार हो सके हो जाए। इसी कारण कई बार शूटिंग समय से पहले हो जाया करती थी। आगे रीना राय कहती है कि यकीन मानिए जितेन्द्र अमिताभ बच्चन से ज्यादा वक्त के पाबंद हैं। हमे जीतू के साथ काम करने में बहुत मजा आता थ। जितेन्द्र के अंदर जो मोटीवेशन एवं एनर्जी है वह मुझे बहुत पसंद है। जो हमें आज भी इंस्पायर करता हैं।

Amitabh Bachchan से भी इस मामले में आगे हैं जितेन्द्र, इंडियन आइडल के सेट पर रीना राय ने किया खुलासा

बताते चले कि रीना राय ने अपने करियर की उंचाईयों थी तभी उन्होंने साल 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 1992 में एक बार फिर उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया। लेकिन पहले जैसी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। लिहाजा साल 2000 में उन्होंने अभिनय की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Next Story