एंटरटेनमेंट

जान्हवी एवं कार्तिक ने इंस्ताग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफालो, वजह यह आ रही सामने

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:16 PM IST
जान्हवी एवं कार्तिक ने इंस्ताग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफालो, वजह यह आ रही सामने
x
जान्हवी कपूर एवं कार्तिक आर्यन बीते दिनों गोवा वेकेशन इंज्वाॅय करने एकसाथ पहुंचे थे। जहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थी।

जान्हवीं एवं कार्तिक ने इंस्ताग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफालो, वजह यह आ रही सामने

जान्हवी कपूर एवं कार्तिक आर्यन बीते दिनों गोवा वेकेशन इंज्वाॅय करने एकसाथ पहुंचे थे। जहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थी। इस तस्वीर में दोनों सितारे व्हाइट ड्रेस में पोज देते हुए नजर आए थे। अब खबर सामने आ रही है कि जान्हवी कपूर एवं कार्तिक आर्यन ने एक दूसरे को सोशल मीडिया एकाउंट इंस्ताग्राम से अनफालो कर दिया है।

जान्हवीं एवं कार्तिक ने इंस्ताग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफालो, वजह यह आ रही सामने

हालांकि ऐसा दोनों सितारों ने क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आई हैं। लेकिन फैंस यह कयास लगा रहे है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई होगी तभी दोनों ने ऐसा किया हैं। अब रियल में इन दिनों के बीच क्या हुआ है यह यही बता सकते हैं।

सुहागरात के दिन राखी सावंत के पति ने कह दी थी ऐसी बात की सख्ते में आ गई थी एक्ट्रेस

इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर एवं कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म दोस्ताना 2 में एकसाथ नजर आने वाले हैं। कोरोना काल में इस फिल्म की एक बार श्ूाटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन बाद में लाॅकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग बंद हो गई थी।

गणतंत्र दिवस पर अक्षय कुमार ने लांच किया फौजी गेम ऐप

खबरों की माने तो जल्द ही एक बार फिर से जान्हवीं एवं कार्तिक आर्यन इस फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कार्तिक आर्यन एवं जान्हवी कपूर की बीते दिनों डेटिंग की खबर भी सामने आई थी। हालांकि दोनों सितारों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई यह मशहूर माॅडल, तस्वीर शेयर कर कहा चेहरे से नजर नहीं हटती नजर

जब गोविंदा पर टूटा था दुखों का पहाड़, भिखारिन को देख खुद को समझ बैठे थे एक भिखारी, पूरा वाक्या सुन कांप उठेगी रूह

जब रोमेंटिक सीन के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थी सही सीन, फिर शाहरूख ने कर दी ऐसी हरकत की…

Next Story