
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- क्या Doctor Strange In...
क्या Doctor Strange In The Multiverse Of Madness में Iron Man की वापसी होगी!

Will Iron Man return in Doctor Strange In The Multiverse Of Madness: MCU की मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस दुनियाभर के सिनेमाघरों में 6 मई को रिलीज होने वाली है. आपको याद होगा कि Spideman No Way Home में पीटर पार्कर ने डॉक्टर स्ट्रेंज से एक कांड करवा दिया था जिसके बाद मल्टीवर्स का दरवाजा खुल गया था और दूसरी दुनिया के MCU केरेक्टर्स Avengers की दुनिया में प्रवेश कर गए थे. अब डॉक्टर स्ट्रेंज ने जो NYH में भसड़ मचाई थी उसका नतीजा Doctor Strange In The Multiverse Of Madness में भुगतना पड़ेगा।
ऐसी भी चर्चा हो रही है कि Doctor Strange In The Multiverse Of Madness में अवेंजर्स के रखवाले आयरन मैन (Iron Man) की वापसी होगी। लेकिन थनोस से लड़ते हुए Avengers End Game में टोनी स्टार्क का गेम ही खत्म हो गया था. फिर वह डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में कैसे नज़र आएगा? लोगों को उम्मीद है कि उनका आयरन मैन वापस आएगा, जरूर आएगा जैसे कारण-अर्जुन फिल्म में कारण और अर्जुन वापस आए थे.
क्या डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में आयरन मैन की वापसी होगी
Will Iron Man Return In Doctor Strange in the Multiverse of Madness: लोग ऐसा इस लिए कह रहे हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) हैं.
अब इतना बड़ा एक्टर किसी छोटे रोल के लिए तो MCU की फिल्म में नहीं आएगा। फिल्म की कास्ट में टॉम क्रूज़ हैं लेकिन ट्रेलर में कहीं भी दिखाई नहीं दिए हैं. हो सकता है कि MCU इसे अपने फैंस के लिए सरप्राइज़ के रूप में रखना चाहता है।
क्या टॉम क्रूज़ मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में आयरन मैन बनकर आएंगे
Will Tom Cruise be Iron Man in the Multiverse of Madness: आपको याद होगा कि एक बार यह चर्चा जोरों पर थी के रोबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) से पहले टॉम क्रूज़ को ही Iron Man बनने के लिए MCU ने अप्रोच किया था. हो सकता है MCU ने तब नहीं तो अब मल्टीवर्स में टॉम क्रूज़ को आयरन मैन के लिए कास्ट कर लिया हो. क्योंकि टॉम क्रूज़ के आयरन मैन बनने की चर्चा गरम थी.
MCU और इसमें काम करने वाले एक्टर्स कभी भी किसी भी इंटरव्यू में फिल्मों के बारे में बात नहीं करते हैं. उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है कि वो कभी रिलीज से पहले अपनी फिल्म के बारे में किसी को कुछ नहीं बताएंगे। इसी लिए अबतक टॉम क्रूज़ के आयरन मैन बनने की खबर कभी चली ही नहीं।
टॉम क्रूज़ कैसे आयरन मैन बनकर आएंगे
Will Tom Cruise Play Role Of Iron Man In Doctor Strange in the Multiverse of Madness: हो सकता है कि टॉम क्रूज़ ही मल्टीवर्स के आयरन मैन और टोनी स्टार्क हों, Spideman No Way Home में Multiverse का द्वार खुल गया था जिसके बाद दोनों पुराने वाले स्पाइडरमैन इस दुनिया में आ आगे थे और उन्हें ढूढ़ते हुए पुरानी स्पाइडरमैन के विलेन भी यहां आ गए थे. इसी तरह Loki की वेब सीरीज में लोकि को उसके कई वेरिएंट मिल जाते हैं जो मल्टीवर्स से आए थे.
तो इसी तरह आयरन मैन भी मल्टीवर्स का द्वार खुलने से वापस आ सकता है. और मल्टीवर्स का आयरन मैन (Iron Man of the Multiverse) कोई और नहीं टॉम क्रूज़ हो सकते हैं. इतना ही नहीं हो सकता है सिर्फ एक नहीं कई मल्टीवर्स के आयरन मैन और बाकि MCU के विलेन और सुपरहीरो के वेरिएंट्स डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में दिखाई दें.
इसी लिए तो फैंस पगलाए हैं कहते हैं Tom Cruise is The New Iron Man आपका क्या खयाल है ? और हां इस फिल्म की रिलीज के लिए 6 मई तक का इंतज़ार करिये और RewaRiyasat.com को फॉलो करते रहिये