एंटरटेनमेंट

Indian Idol 12 : शो में जल्द धमाकेदार इंट्री मारेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, तो पवनदीन ने किया अरूणिता से प्यार का इजहार

Manoj Shukla
30 Jun 2021 3:25 AM IST
Indian Idol 12 : शो में जल्द धमाकेदार इंट्री मारेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, तो पवनदीन ने किया अरूणिता से प्यार का इजहार
x
Indian Idol 12 : शो काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि आने वाले एपिसोड में जल्द ही शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ बतौर मेहमान शिरकत करने वाले हैं। जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े कई शानदार किस्से शेयर करेंगे।

Indian Idol 12 : शो काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि आने वाले एपिसोड में जल्द ही शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ बतौर मेहमान शिरकत करने वाले हैं। जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े कई शानदार किस्से शेयर करेंगे। तो आने वाले एपिसोड में आपको पवनदीन राजन एवं अरूणिता कांजीलाल के बीच कुछ रोमेंटिक पल देखने को मिलेंगे। पवनदीन अरूणिता से अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखेंगे।

Indian Idol 12 : शो में जल्द धमाकेदार इंट्री मारेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, तो पवनदीन ने किया अरूणिता से प्यार का इजहार

प्यार में पड़े पवनदीप

शो में पकोड़े का एक एपिसोड देखने को मिलेगा। जिसमें अरूणिता पकोड़े बनाती हुई नजर आएगी। तो वहीं पवनदीप अरूणिता द्वारा तले हुए पकोड़े का सेवन करेंगे। फिर उनकी तारीफ करेंगे। इस दौरान पवनदीन यह कहते हुए नजर आएंगे कि मुझे लगता है कि वाकई प्यार हो गया। पवनदीप की यह बातें सुनकर जहां सभी हैरान रह जाते हैं। तो वहीं अरूणिता की चेहरे में स्माइल देखने को मिलेगी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पनवदीप का यह प्यार अरूणिता के लिए है या फिर पकोड़ों के लिए। यह तो आने वाला एपिसोड देखने के बाद ही क्लीयर हो पाएगा।

शो का यह वीडियो सामने आने के बाद पवनदीप के इश्क के चर्चे सोशल मीडिया में होने लगे हैं। दोनों के फैंस यह जानने को बेहद उत्सुक है कि पवनदीप का यह प्यार महज शो का एक हिस्सा या फिर कुछ और।

काफी पाॅपुलर है यह जोड़ी

बताते चले कि इंडियन आइडल 12 के शो में यह जोड़ी काफी पाॅपुलर है। दोनों ही सिंगर लजवाब गायकी के लिए जाने जाते हैं। पवनदीप एवं अरूणिता की फैंस फालोइंग भी काफी है। दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को खूब भांति है। इस जोड़ी को दर्शक सबसे फेवरेट जोड़ी मानते हैं।

मजेदार है आने वाला शो

इंडियन आइडल 12 का आने वाले वाला शो काफी मजेदार है। क्योंकि दर्शकों के चहेते स्टार शत्रुघ्न सिन्हा जहां एक तरफ अपनी पत्नी के साथ शो में इंट्री मारते हुए नजर आएंगे। तो वहीं शो में प्रतिभागियों की परफार्मेंस देखकर वह बेहद खुश नजर आएंगे। तो वहीं अरूणिता कांजीलाल अपने पकोड़ों को लेकर सभी का दिल जीतती हुई नजर आएगी।

Next Story