
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Indian Idol 12 Promo :...
Indian Idol 12 Promo : Pawandeep का गाना सुनकर भड़के Anu Malik, छोड़ा शो, Neha, Himesh के उड़े होश

Indian Idol 12 Promo: Anu Malik Angry after listening to Pawandeep Rajan song, left show, Neha, Himesh shoked : इंडियन आइडल शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया हैं। जिसमें पवनदीप की आवाज सुनकर अनु मलिक भड़क जाते है और वह बीच में ही शो छोड़कर बाहर जाते हुए दिखाई देते हैं। जिससे हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कर एवं अन्य मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
#IdolPawandeep ki performance se kya khush nahi huye #AnuMalik? Dekhiye #IndianIdol2020 #90sSpecial kal raat 8 baje sirf Sony par @iAmNehaKakkar @VishalDadlani #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @FremantleIndia pic.twitter.com/am86g3MVUc
— sonytv (@SonyTV) March 19, 2021
सोनी टीवी के सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल में आज जमकर धमाल मचने वाला हैं। क्योंकि शो में अनु मलिक की इंट्री होने वाली हैं। उनके साथ उदित नारायण भी शो में शिरकत करेंगे। अनु मलिक पुराने सीजन में जज भी रह चुके हैं। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी गायकी से इन मेहमानों को इम्प्रेस करते हुए नजर आएंगे। लेकिन पवनदीप राजन क्या आपनी गायकी से अनु मलिक को खुश कर पाएंगे।
दरअसल शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पवनदीप पंक्षी नदिया पवन के झोके गाने पर परफार्म करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दूसरी तरफ अनु मलिक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनके चेहरे के एक्सप्रेस से साफ यह बयां हो रहा है कि पवनदीप की गायकी उन्हें पसंद नहीं आ रही हैं। आगे पवनदीप परफार्म कर ही रहे थे कि अनु मलिक ने अपना सब्र खो दिया। वह शो में कुर्सी छोड़ माइक लेकर खड़े गए। उन्होंने कहा कि क्या हो रहा है ये। छोड़ों भैय्या छोड़ो। मैं जा रहा हूं। हालांकि पूरा माजरा क्या है यह तो आज रात का शो देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन एक बात तो तय है कि अनु मलिक वीडियो में खासा नाराज नजर आए हैं।
पब्लिसिटी स्टंट बता रहे फैंस
अनु मलिक ने जिस तरह से प्रोमो वीडियो में रिएक्शन दिया है उसे इंडियन आइडल के चहेते एवं पवनदीप के फैंस ने इसे मात्र पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। सोनी टीवी द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसे देखने के बाद पवनदीप के फैंस का कहना है कि पवनदीप बेहतरीन परफार्म कर रहे हैं। अनु मलिक ने जो रिएक्शन दिया है वह एक पब्लिसिटी स्टंट हैं। अब सच्चाई क्या है यह तो आज रात प्रसारित होने वाले शो को देखने के बाद ही क्लीयर हो सकेगा। लेकिन अनु के इस रिएक्शन ने पवनदीप सहित सभी के होश जरूर उड़ा दिए हैं।