
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- कौन है Hrithik Roshan...
कौन है Hrithik Roshan की नई Gf, हाथों में हाथ डाले रेस्टोरेंट के बाहर हुए स्पॉट

Hrithik Roshan dating Mystery girl: बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एंड हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर हाथ में हाथ डाले स्पॉट हुए, और दोनों की फोटो इंटरनेट में तेज़ी से वायरल होने लगी. उनके साथ जो मिस्ट्री गर्ल है वो उनकी दोस्त है या नई गर्लफ्रेंड लोग यह जानने के लिए बेताब हैं।
सुजैन से तलाक लेने के बाद ऋतिक काफी सालों से सिंगल हैं, हालांकि कृष 3 के दौरान कंगना रनौत से उनके बीच रिलेशनशिप की गॉसिप हुई थीं और कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स तक कह दिया था लेकिन ग्रीक गॉड ने इसके बारे में कभी कुछ कहा ही नहीं।
तो किसे डेट कर रहे ऋतिक
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी के ऋतिक रोशन शनिवार को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जैपनीज रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले तो उस मिस्ट्री गर्ल को कोई पहचान नहीं पाया क्योंकि उन्होंने मास्क पहना था लेकिन बाद में ये भी खुलासा हो गया कि ऋतिक किस लड़की के साथ घूम रहे थे।
कौन है वो मिस्ट्री गर्ल
ऋतिक जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए हैं उनका नाम सबा आज़ाद (Saba Azad) है, सबा एक एक्ट्रेस और म्यूजिशियन हैं। सबा ने साल 2011 में आई फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे में एक्टिंग की थी और वो कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं
ये कहना तो मुश्किल है, क्योंकी दोनों ने इस बारे में अबतक कोई बात नहीं की है। क्योंकि सबा एक म्यूजिशियन है इस लिए हो सकता है ऋतिक उनके साथ किसी म्यूसिक वीडियो में काम कर रहे होंगे। अब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे ऋतिक की उम्र 48 साल है और सबा की उम्र 32 साल है। 1 नवंबर 2014 को ऋतिक का तलाक हुआ था और तब से वो सिंगल लाइफ जी रहे हैं।