एंटरटेनमेंट

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, तस्वीर शेयर लिखा अनोखा दिन..

Manoj Shukla
4 March 2021 5:13 PM IST
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, तस्वीर शेयर लिखा अनोखा दिन..
x
बाॅलीवुड के हैडसम हंक ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया से शेयर किया हैं। तस्वीर में वह कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 4 मार्च 2021 उनके लिए बेहद ही अनोखा दिन हैं।

बाॅलीवुड के हैडसम हंक ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया से शेयर किया हैं। तस्वीर में वह कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 4 मार्च 2021 उनके लिए बेहद ही अनोखा दिन हैं।

इस दिन उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ली हैं। तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि वह हाथों में वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा रहे हैं। इस दौरान वह हैप्पी मुद्रा में नजर आ रहे है। राकेश रोशन की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। ढेर सारे फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि राकेश रोशन बाॅलीवुड फिल्मों के फेमस अभिनेता भी रहे हैं। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया हैं। बतौर अभिनेता कुछ खास सफलता न मिलने के बाद वह फिल्म निर्माता एवं निर्देशन की ओर रूख किया। उन्होंने अपने निर्देशन में एक नहीं बल्कि 50 से ज्यादा फिल्में तैयार की हैं। साल 2000 उन्होंने अपने बेटे को अपनी ही फिल्म कहो न प्यार से लांच किया। वह अब तक ऋतिक को लेकर ढेर सारी फिल्में बना चुके हैं। जो कि ज्यादातर सुपरहिट साबित हुई है।

फिलहाल वह कोरोना वैक्सीन को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि बीते साल मार्च माह में ही इस वायरस का कहर देश में तेजी से बढ़ा था। 22 मार्च को पहला लाॅकडाउन देश में लगाया गया था। इसके कुछ दिन बाद दूसरा लाॅडाउन हुआ था। स्थितियां बिगड़ती गई जिसके कारण बाद में महीनों तक देश में लाॅकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हुई। अभी भी इस वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ हैं। देश के कई हिस्से में इस वायरस केस में इजाफा हो रहा हैं। जिससे सभी को एलर्ट रहने की जरूरत हैं।

एक्ट्रेस सनी लियोनी से ज्यादा बोल्ड है पति डेनियल, इस हाल में पकड़ा, कहा पूछना मत

जब काॅलेज जाते समय यामी गौतम हो गई थी सड़क दुर्घटना का शिकार, टेढ़ी हो गई थी गर्दन, एक्ट्रेस शेयर की आपबीती

खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियों, एक ही परिवार 6 लोगों की मौत

Next Story