एंटरटेनमेंट

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने किया बड़ा खुलासा, कहा मैं एक लड़का हूं...

Manoj Shukla
25 March 2021 9:47 PM IST
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने किया बड़ा खुलासा, कहा मैं एक लड़का हूं...
x
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) एवं सुजैन खान (Sussanne khan) सालों पहले एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं। तलाक होने के बावजूद भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। यह अपने बच्चों का बेहद ही अच्छे से ख्याल रखते हैं। सुजैन भले ही ऋतिक से तलाक ले चुकी हो, लेकिन वह हर मौकों पर ऋतिक के घर पहुंचती रहती हैं।

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) एवं सुजैन खान (Sussanne khan) सालों पहले एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं। तलाक होने के बावजूद भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। यह अपने बच्चों का बेहद ही अच्छे से ख्याल रखते हैं। सुजैन भले ही ऋतिक से तलाक ले चुकी हो, लेकिन वह हर मौकों पर ऋतिक के घर पहुंचती रहती हैं। तो वहीं ऋतिक भी सोशल मीडिया में सुजैन की एक्टिविटी पर कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से ऋतिक ने पूर्व पत्नी की एक तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया हैं।

अपने को लड़का मानती है सुजैन

सुजैन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर में वह व्हाइट शर्ट एवं ब्लैक जींस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा कि कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैं एक लड़का हूं। आगे वह वेडनेस डे मूड़ लिखती हैं। सुजैन के कैप्शन के चलते उनकी यह तस्वीर जमकर वायरल हुई।

ऋतिक यह किया कमेंट

सुजैन की इस वायरल हो रही तस्वीर में ढेर सारे लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया हैं। तो वहीं कई सेलीब्रिटी भी सुजैन की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए नजर आए। तस्वीर में सुजैन के पूर्व पति ऋतिक ने लिखा भी अपना रिएक्शन दिया। ऋतिक ने लिखा कि हाहाहा नाइस पिक। ऋतिक के इस कमेंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

साल 2013 में हुआ तलाक

ऋतिक एवं सुजैन खान का तलाक साल 2013 में हुआ था। तलाक भले ही दोनों के बीच हो गया हो। लेकिन अभी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। यह अपने बच्चों को बड़े ही अच्छे से ख्याल रखते है। सुजैन चाहे गणपति महोत्सव हो या फिर राकेश रोशन का बर्थडे हर मौके पर ऋतिक के घर पहुंचती रहती हैं। कई मौकों की सुजैन की ऋतिक के साथ की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

अली गोनी के भाई को कर रही डेट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुजैन खान पिछले 6 महीनों से बिग बाॅस 14 के कंटेस्टेंट अली गोली के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई हैं। फिलहाल सुजैन अपनी इस तस्वीर को लेकर जमकर सुर्खियों हैं।

Next Story