एंटरटेनमेंट

कैसी है अजय देवगन की Runway 34 और टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2, रिव्यु पढ़ने में आपका फायदा है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 April 2022 8:17 PM IST
Updated: 2022-04-29 17:04:11
कैसी है अजय देवगन की Runway 34 और टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2, रिव्यु पढ़ने में आपका फायदा है
x
Heropanti 2 Vs Runway 34 Box Office Collection: शुक्रवार को अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 रिलीज हुई है

Heropanti 2 Review Runway 34 Movie Review: शुक्रवार को बॉलीवुड की 2 फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई. पहली अजय देवगन की रनवे 34 जो असली घटना पर आधारित है और दूसरी टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 जो कहीं से भी असली नहीं है. इसी के साथ राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य भी 29 अप्रैल को ही रिलीज हुई है. नीचे आचार्य फिल्म के रिव्यु लिंक दिया है पढ़ लीजियेगा। हां तो अपन अभी Runway 34 और Heropanti 2 की बात करेंगे। एक-एक करके दोनों फिल्मों पर तबियत से चर्चा होगी, फिल्म कैसी है, देखने लायक है कि नहीं, आपका पैसा बर्बाद होगा या स्वार्थ लगेगा इसपर अपन डिसकस करेंगे।

Runway 34 Movie Review:


Runway 34 Movie Review In Hindi: 29 अप्रैल को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म Runway 34 लोगों को अच्छी लगी है. पहले दिन फिल्म को ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिला है. जो लोग फिल्म देखकर लौट रहे हैं वो अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में अजय 'विक्रांत खन्ना' नाम के प्लेन उड़ाने वाले पाइलट बने हैं. उनको प्लेन उड़ाने का इतना एक्सपीरिएंस है कि आंख मूंद के बता देते हैं प्लेन कब, कैसे, कहां लैंड और टेकऑफ होगी।

फिल्म की कहानी प्लेन से शुरू होती है और प्लेन में ही ख़त्म हो जाती है. Runway 34 की कहानी सिर्फ एक दिन की है. लेकिन बीच बीच में प्लेन में खराबी के बाद जांच के सीन दिखाए जाते है, यह थोड़ा अलग और इंट्रेस्टिंग लगता है. जहां विक्रांत खन्ना रोज की तरह प्लेन उड़ाने जाते हैं लेकिन जिस दिन की कहानी पर फिल्म बनी है उस दिन जहाज में खराबी हो जाती है. पप्लेन में 150 लोगों के साथ पूरी दुनिया को विश्वास हो जाता है कि प्लेन का क्रैश होना और सभी का मरना तय है. लेकिन अजय देवगन सभी की जान बचा लेते हैं और प्लेन की सेफ लैंडिंग कर लेते हैं.

  • Runway 34 Budget - 55 करोड़
  • Runway 34 Cast- अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत, बोमन ईरानी
  • Runway 34 IMDB - 9.3

क्या रनवे 34 फिल्म देखने लायक है

is runway 34 movie worth watching: यह एक अच्छी ट्रैडीजी फिल्म है, जिसमे इमोशन, स्ट्रगल, कूट-कूट के भरा है, रनवे 34 को फैमिली के साथ बैठकर बिना झिझक के देखा जा सकता है. फिल्म लो बजट है इस लिए थोड़ा VFX से कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ा है लेकिन बॉलीवुड के VFX से तो अच्छा काम है. हम तो कहेंगे एक बार तो इस फिल्म को देख लेना चाहिए। रनवे एक पैसा वसूल फिल्म है. टिकट खरीदने के बाद आपको अफ़सोस नहीं होगा।

Heropanti 2 Movie Review


Heropanti 2 Movie Review In Hindi: साल 2014 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म आई थी हीरोपंती अब 8 साल बाद वापस आई है हीरोपंति 2. फिल्म में एक्शन भरपूर है, बीच बीच में कॉमडी होती है, और जब टाइगर श्रॉफ हवा में उड़ते हुए फिजिक्स के नियम और गुरुत्वाकर्ष्ण बल के सिद्धांतों की धज्जिया उड़ा देते हैं तब ज़्यादा हंसी छूटती है. कह लीजिये की हीरोपंती 2 एक बिना सिर-पैर की मसाला फिल्म है, जिसमे आप लॉजिक खोजेंगे तो टेस्ट नहीं मिलेगा। बाकि अगर आप सिर्फ मनोरंजन के लिए फिल्म देख रहे हैं तो, आपको हीरोपंती ठीक लगेगी।

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धकी न होते तो हीरोपंती के साथ @#पंति हो जाती लेकिन अच्छा हुआ कि नवाज ने अपने रोल से लोगों को इम्प्रेस कर दिया।

  • Heropanti 2 Budget- 70 करोड़
  • Heropanti 2 IMDB - 1.4

क्या हीरोपंती देखने लायक फिल्म है

Is Heropanti a movie worth Watching: टाइगर श्रॉफ की एक फिल्म आई थी, Baaghi 3 उससे हीरोपंती 2 ठीक है. और War फिल्म के सामने कुछो नहीं है. फिल्म में टाइगर का बबलू है और वह लोगों को जाल में फांसने वाला हैकर बना है. फिर बबलू को इनाया मतलब तारा सुतरिया से प्यार हो जाता है, जबरजस्ती का गाना बजता है, टाइगर श्रॉफ कलाबाजी दिखाते हैं. इनाया लैला मतलब नवाजुद्दीन की बहन होती है जो बहुत बड़ा ठग और फिल्म का विलन रहता है.

फिल्म में डांस, कॉमेडी, एक्शन, इमोशन, गाना-बजाना भरपूर है सिर्फ एक चीज़ की कमी है और वो है लॉजिक, टाइगर श्रॉफ की सभी फिल्मों में एक चीज़ कॉमन है, वो चाहें किसी भी फिल्म में कोई भी रोल करें देखकर लगता है कि यही रोल तो पिछली फिल्म में भी था. आपके पास फालतू का टाइम और अंधा पैसा हो तो हीरोपंती देख लीजिये

हीरोपंती 2 देखकर लौट रहे लोग टाइगर से कह रहे हैं "छोटे बच्चे हो क्या? समझ नहीं आता लॉजिक वाली फ़िल्में करनी चाहिए।

रामचरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य का रिव्यु यहां पढ़ें

मई में लॉन्च होने वाली अच्छी हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों के नाम जानने के लिए इधर क्लिक करें


Next Story