
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- हसीना दिलरूबा फिल्म...
हसीना दिलरूबा फिल्म में बोल्ड सीन को लेकर बेहद नर्वस थे हर्षवर्धन राणे, तापसी की वजह से सहज हुआ था सीन

एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों फिल्म ‘हसीन दिलरूबा‘ को लेकर सुर्खियों में है। यह फिल्म 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में तापसी के अलावा हर्षवर्धन राणे एवं विक्रांत मैसी है। रिलीज से पहले ही फिल्म बोल्ड सीन को लेकर चर्चा में है। हाल ही में हसीन दिलरुबा फिल्म में तापसी (Taapsee Pannu) एवं उनके बीच फिल्माए गए बोल्ड सीन्स पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह की सीन को लेकर वह बेहद नर्वस थे।
सीन को लेकर कही यह बात
हसीन दिलरुबा फिल्म की स्टोरी कुछ ऐसी है कि तापसी (Taapsee Pannu) का दोनों कलाकारों के साथ बोल्ड सीन है। ऐसे में हर्षवर्धन के साथ तापसी का जो सीन है उसे डायरेक्टर ने कुछ अलग तरीके से डिजाइन किया जिससे दोनों की कैमिस्ट्री एक्सप्लोसिव लग सके।
हाल ही में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में हर्षवर्धन कहते हैं कि तापसी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। सीन के बारे में बात करते हुए हर्ष कहते है कि तापसी (Taapsee Pannu) एवं उनके बीच काफी सेक्शुअल टेंशन है। मुझे नहीं लगता कि इसमें मुझे कुछ एड करना चाहिए। मैं तापसी के साथ नजदीकी से भरे इस सीन को लेकर काफी नर्वस था लेकिन तापसी बेहद ही प्रोफेशनल हैं जिस वजह से यह सीन काफी सहज हो गया।
तापसी भी थी नर्वस
फिल्म में बोल्ड सीन को लेकर तापसी (Taapsee Pannu) भी इससे पहले अपनी बात रख चुकी है। तापसी की माने तो कि फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स को लेकर वो बेहद परेशान थीं। कारण यह कि उनके रोल को क्रीपी ना समझ लिया जाए। क्योंकि अन्य को-स्टार्स बहुत गुड़ी रोल्स में हैं। एक्ट्रेस कहती है कि रोल की डिमांड की वजह से उन्हें हर सीन में इनीशिएटिव लेना पड़ा। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि तापसी का बोल्ड लुक उनके फैंस को कितना पसंद आता है।