एंटरटेनमेंट

Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक

Manoj Shukla
12 March 2021 3:03 AM IST
Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक
x
Happy Birthday Shreya Ghoshal : बाॅलीवुड के फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) 12 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेगी। श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव ब्रम्हपुर में हुआ था।

Happy Birthday Shreya Ghoshal : बाॅलीवुड के फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) 12 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेगी। श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव ब्रम्हपुर में हुआ था। श्रेया की मां जहां गृहणी थी तो वहीं उनके पिता विश्वजीत घोषाल भारत के परमाणु उर्जा निगम में इलेक्ट्रानिक इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे।

Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक

कहा जाता है कि श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की पहली गुरू उनकी माता शर्मिष्ठा घोषाल हैं। वह गृहणी होने के साथ ही गाने-बजाने की काफी शौक रखती थी। वह अक्सर हारमोनियम बजाकर गाना गाया करती थी। मां की यह कला को देखकर बेटी श्रेया (Shreya Ghoshal) की भी रूचि संगीत की तरफ बढ़ी। लिहाजा वह धीरे-धीरे मां से संगीत सीखने लगी। कहा जाता है कि श्रेया 6 साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था। साल 2000 में श्रेया के पिता का मुम्बई ट्रांसफर हो गया। लिहाजा वह मुम्बई आ गई। जहां वह पहली बार सारेगामापा चाइल्ड शो में हिस्सा लिया। यहां श्रेया ने अपनी आवाज का जमकर जादू बिखेरा और सभी को अपनी आवाज से मंत्र-मुग्ध कर दिया। और इस शो की विजेता भी बनी।

Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक

फिल्म देवदास से मिला ब्रेक

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म देवदास से दिया। जिसमें श्रेया ने पहला गाना बैरी पिया गाया। कहा जाता है कि श्रेया को यह ब्रेक संजय लीला भंसाली की मां द्वारा दिलवाया गया था। संजय की मां श्रेया की आवाज की काफी मुरीद थी। लिहाजा उन्होंने अपने बेटे को फिल्म में श्रेया की आवाज में गाने रिकार्ड करने के लिए कहा। मां की बात मानते हुए संजय ने बैरी पिया के लिए श्रेया को आॅफर दिया। श्रेया ने इस गाने को बखूबी गाया। श्रेया की इस परफार्मेंस से संजय काफी इम्प्रेस हुए। लिहाजा इस गाने के बाद लगभग देवदास फिल्म के सभी गाने में श्रेया ने अपनी अपनी आवाज दी।

Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक

जल्द मां बनने वाली है श्रेया

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने तकरीबन 10 सालों तक अपने बचपन के फ्रेंड शिलादित्य को डेट किया। जिसके बाद उन्होंने 5 फरवरी 2015 को उनसे शादी कर ली। शादी के लगभग 7 साल बाद अब वह मां बनने जा रही हैं। जिसकी जानकारी खुद सिंगर ने बीते दिनों एक तस्वीर शेयर करके दी। तस्वीर सामने आते ही श्रेया घोषााल जमकर सुर्खियों में रही। उनकी इस तस्वीर को लोगों खूब पसंद किया और उन्हें बंधाई दी। श्रेया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं जल्द ही मां बनने जा रही हूं। आप सबके आर्शिवाद की जरूरत हैं।

Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में पहली बार फिल्म देवदास के लिए बैरी पिया गाया गाना, ऐसे मिला था पहला ब्रेक

दिग्गज सितारों के साथ किया परफार्म

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज बाॅलीवुड की फेमस सिंगर हैं। वह अब तक बाॅलीवुड के कई दिग्गज सिंगर उदित नारायण, कुमार शानू जैसे कई कलाकारों के साथ अपने गाने रिकार्ड कर चुकी हैं। बाॅलीवुड फिल्मों के अलावा श्रेया कई अन्य भाषाओं में अपनी आवाज दे चुके हैं। श्रेया के दुनियाभर में मिलियंस फैंस हैं। खबरों की माने तो विदेश में श्रेया घोषाल के नाम पर एक डे भी मनाया जाता हैं। इससे सिंगर की पाॅपुलरटी कितनी है साफ समझा जा सकता है।

Next Story