एंटरटेनमेंट

स्केटिंग के दौरान जेनेलिया डिसूजा का टूटा हाथ, वीडियो शेयर कहा- ये हम है और ये हमारी रिकव्हरी...

Manoj Shukla
12 March 2021 9:36 PM IST
स्केटिंग के दौरान जेनेलिया डिसूजा का टूटा हाथ, वीडियो शेयर कहा- ये हम है और ये हमारी रिकव्हरी...
x
जेनेलिया (Genelia D'Souza) एवं रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) बाॅलीवुड के पावर कपल हैं। अक्सर यह सितारे अपनी एक्टिविटी से सोशल मीडिया की सुर्खियों बने रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस जेनेलिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं।

जेनेलिया (Genelia D'Souza) एवं रितेश देशमुख (Ritehsh Deshmukh) बाॅलीवुड के पावर कपल हैं। अक्सर यह सितारे अपनी एक्टिविटी से सोशल मीडिया की सुर्खियों बने रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस जेनेलिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। वीडियो में पावरी स्टाइलिश में वह बताती है कि ये हम हैं, और ये हमारी स्केटिंग है और ये हमारी रिकव्हरी हो रही है।

आगे वह हैप्पी मूड़ में एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि पावरी के बीच जेनेलिया ने वीडियो शेयर करके यह बताने की कोशिश की है कि स्केटिंग के दौरान उनका हाथ टूट गया हैं। जिसकी वह रिकव्हरी के लिए हाथों में पट्टी आदि बांध रखी हैं। कुल मिलाकर जेनेलिया को स्केटिंग सीखना महंगा पड़ गया हैं। उनके हाथ में चोट लग गई है। जिससे फ्रैक्चर आ गया है।

अब वह इसकी रिकव्हरी कर रही है। इस वीडियो के अलावा भी जेनेलिया अक्सर रीतेश के साथ सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। बीते दिनों रीतेश ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इस वीडियो में ढेर सारे लोग नजर आए थे। जहां सभी डांस कर रहे थे। इसी दौरान रीतेश पानी में कूद जाते। रीतेश के इस फनी अंदाज को देखकर जेनेलिया ने जमकर मजे लिए थे।

बताते चले कि रीतेश जेनेलिया की शादी को एक लम्बा समय बीत चुका है। इस शादी के बाद जेनेलिया एवं रीतेश दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। रीतेश जहां फिल्मों में एक्टिव हैं तो वहीं जेनेलिया शादी के बाद फिल्मी से पूरी तरह से दूरी बना ली हैं। फिलहाल वह सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा भी वह कुछ नया करने की अक्सर कोशिश करती रहती हैं।

Next Story