
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बचपन से आत्माएं देखती...
बचपन से आत्माएं देखती थी एक्ट्रेस Parveen Babi, पूरे कपडे उतार महेश भट्ट के पीछे भागी थी...

बॉलीवुड में वैसे तो कई सितारों के किस्से है. लेकिन एक किस्सा ऐसी एक्ट्रेस का है जिसकी बात आज तक की जाती है. परबीन बाबी (Parveen Babi) का कई एक्टर से रिलेशन रहा लेकिन वो किसी की हो नहीं सकी. आज हम आपको ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है.
Bollywood News In Hindi : दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एटर लॉन्च की है। इसके बाद से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से मीडिया में वायरल हो रहे हैं। मसलन, एक ओर जहां कबीर ने ऑटोबायोग्राफी में परवीन बाबी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है तो वहीं, उनकी मानसिक हालत के बारे में भी बताया है।
कबीर की मानें तो परबीन बाबी (Parveen Babi) को आत्माएं दिखती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर ने बताया है, उन्हें (परवीन) दिकतें बचपन से ही शुरू हो गई थीं। योंकि वे अपने घर के आसपास की इमारतों में आत्माएं देखती थीं, जो उनकी फैमिली हिस्ट्री से संबंधित थीं। बाबी पश्तून वंश की थीं, जिसने एक समय हुमायूं की सेवा की थी। एक परवीन की मां ने महेश भट्ट से कहा था- उसके पिता ऐसे ही हुआ करते थे। इसलिए मेरा सवाल था कि या यह जेनेटिस है, जो ऐसी सिचुएशन पैदा करता है। कबीर बेदी ने बुक में अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया है। उनके मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद उनके और पहली पत्नी प्रोतिमा के बीच इंटीमेसी नहीं बची थी। वे जो प्यार और परवाह चाहते थे, वह उन्हें प्रोतिमा से नहीं मिल रहा था और न ही वे यह सब उन्हें दे पा रहे थे। इस दौरान जब वे अकेलापन महसूस करने लगे तो परबीन बाबी ने आकर उनके दिल के खालीपन को भर दिया।
कबीर के मुताबिक, एक दिन उन्होंने प्रीतिमा से कहा कि वे हर रात परवीन के साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर 1977 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, प्रोतिमा को तलाक देने के बावजूद कबीर और परवीन का रिश्ता वैसा नहीं था, जैसा वे सोच रहे थे। यहां तक कि दोनों के बीच चीजें और बिगड़ गईं। कबीर को लगता था कि परवीन मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए वे उनकी मदद करना चाहते थे। जबकि परवीन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। कबीर मानसिक और भावनात्मक रूप से थकान महसूस करने लगे थे।
डैनी से था परवीन का पहला अफेयर
परवीन बाबी का पहला लिंकअप एटर डैनी के साथ रहा। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए इतने क्रेजी थे कि मात्र 36 घंटों में उनका प्यार परवान चढ़ चुका था। हालांकि, जितनी जल्दी ये रिश्ता बना, उतनी ही जल्दी टूट भी गया। फिर परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी की एंट्री हुई। कुछ सालों के अफेयर के बाद एक बार फिर परवीन का रिश्ता टूटने लगा। वे कबीर बेदी से भी अलग हो गई और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) में सहारा ढूंढने लगी थीं और उनके लिए वो बिन कपडे के सड़क में दौड़ गई थी। तीन बार प्यार में पडऩे के बाद भी परवीन हमेशा अविवाहित रहीं।