
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Entertainment News...
Entertainment News Today : पढ़िए आज की बॉलीवुड खबरे...

Entertainment News Today : बेटे की शरारत से परेशान हुई मीरा राजपूत (Mira Rajput)
मीरा राजपूत (Mira Rajput) और एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल्स में एक है. हाल ही में मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया की मै बहुत परेशान हूँ. मेरे बेटे ने मुझे परेशान करके रखा है. मीरा ने कहा की मै अपना मेकअप का सामना ढूढ रही थी तो वो मुझे मिल नहीं रहा था. मैंने जब हर जगह ढूढ़ा तो वो मुझे स्वीमिंग पुल में टूटा हुआ मिला। इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए मीरा ने लिखा मै बेटे जैन से बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूँ. इसके बाद शाहिद ने कमेंट करते हुए लिखा की वो मेरी कमी पूरी कर रहा है.

जिम के बाहर बिना मास्क थीं Sara Ali Khan, फिर भड़क उठी
हाल ही में मुंबई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जहां कई बॉलीवुड सितारे कोरोना संक्रमित हो गए है. वही एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) बिन मास्क के नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सारा जिम से बाहर अपने घर जा रही थी. इस बीच पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करना चाही तो उन्होंने हाँथ हिलाते हुए कहा की 'प्लीज़ मेरे पास मत आना'. बस इसके बाद क्या सभी यूजर्स ने सारा अली खान को भला बुरा कहा.
Sunny Leone के पति ने दिया उन्हें गिफ्ट
बॉलीवुड की मशहूर और हॉट एक्ट्रेस सन्नी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आने वाली है. इस बीच सनी ने इंस्टाग्राम में के वीडियो शेयर कर बताया की उनके पति ने उन्हें हीरा दिया है. मीन्स हीरे का हार दिया है. आपको बता दे की सनी और डेनियल वेबर (Daniel Weber) की शादी को 10 साल पूरे हो गए है. सालगिरह के इस मौके पर सनी ने बताया की आज का दिन उनके लिए बहुत खुशी का दिन है.
कोरोना से डरे अजय देवगन, रोकी Mayday फिल्म की शूटिंग





