
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बिग बॉस के शो के दौरान...
बिग बॉस के शो के दौरान तेजस्वी ने खुलेआम किया ऐलान की वह प्रेग्नेंट है, उमर रियाज का ये रहा रिएक्शन

रियलिटी शो बिग बॉस जहां आपको अक्सर कंटेस्टेंट (contestant) के बीच अफेयर्स किस्से सुनते और आंखो देखी भी शो के दौरान देखा होगा। वहीं इस बार कि एक कंटेस्टेंट तेजस्वी ने तो लिमिट क्रॉस कर दी है। असल में तेजस्वी प्रकाश (Tejasvee prakaash) उमर रियाज (Umar Riaz) से कहती हुई दिखाई दे रही है कि वह प्रेग्नेंट (Pregnant) है। हालांकि आपको बता दे कि तेजस्वी ने ऐसा कारनामा होस्ट सलमान के कहने पर किया है।
जब सलमान ने करवाया प्रैंक
गौरतलब है कि आने वाले प्रोमो में सलमान खान ने अपने 'पार्टनर' और बॉलीवुड के स्टार गोविंदा (Govinda) के साथ मिलकर तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज साथ एक छोटा सा प्रैंक करवाया है। सलमान और गोविंदा तेजस्वी हो यह बताते हैं कि उन्हें क्या क्या शो में बोलना है।
तेजस्वी उमर से कहती है कि ' मुझे गैस की प्रॉब्लम हो गई है' उमर यह बात सुनकर हंस पड़ते हैं जिससे तेजस्वी गुस्से में आकर कहती हैं कि मजाक की बात बिल्कुल नहीं है। सलमान के कहने पर तेजस्वी बोल पड़ती है कि ' मैं तो मां बनने वाली हूं' तेजस्वी अपना प्रैंक को कंटिन्यू करते हुए कहती हैं कि' क्या यह संभव है कि गैस की वजह से कोई बेचारी लड़की प्रेग्नेंट हो जाए और वहां से चल पड़ते है।
इसके साथ ही एक प्रोमो के दौरान घर वालों को अपनी भड़ास निकालने का भी अवसर दिया जाएगा। उनसे कहा जाएगा कि वह जिनको लाइक नहीं करते, उनके ऊपर लिक्विड फेंक सकते हैं। रितेश ये लिक्विड रश्मि देसाई के ऊपर फेंकते हैं और यह कहते हुए पाए जाते हैं कि रश्मि और राखी सावंत के बीच में दरार डालने की कोशिश करती है। प्रतीक तेजस्वी के ऊपर लिक्विड फेंकते हैं और कहते हैं कि अब उन्होंने अपना बेस्ट फ्रेंड बदल लिया है। बिग बॉस के घर में सनी लियोनी और कनिका कपूर की शानदार एंट्री होगी और दोनों घरवालों अलग-अलग टास्क दिए जाने की योजना है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शनिवार को सबने घरवालों को मस्ती करते हुए देखा। वही राजीव अदालिया का डांस देखकर, तो सलमान खान (Salman Khan) ने माइनस दो नंबर ही दे दिए। सलमान ने इस बार क्लास लगाने से ज्यादा मस्ती और मजाक करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। रविवार को भी बिग बॉस के होस्ट मस्ती के मूड में दिखेंगे।