एंटरटेनमेंट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ सकती है कांटा लगा गर्ल शेफाली जारीवाला, मेकर्स ने किया एप्रोच!

Manoj Shukla
17 March 2021 8:27 PM IST
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ सकती है कांटा लगा गर्ल शेफाली जारीवाला, मेकर्स ने किया एप्रोच!
x
कांटा लगा एलबम सांग से रातों रात स्टार बनी शेफाली जारीवाला (Shefali Jariwala) अब तक कई गानों एवं रियालिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि शेफाली जारीवाला को टीवी के सबसे खतरनाक एवं स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए मेकर्स द्वारा एप्रोच किया गया हैं।

कांटा लगा एलबम सांग से रातों रात स्टार बनी शेफाली जारीवाला (Shefali Jariwala) अब तक कई गानों एवं रियालिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि शेफाली जारीवाला को टीवी के सबसे खतरनाक एवं स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए मेकर्स द्वारा एप्रोच किया गया हैं। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इस शो में शेफाली नजर आ सकती हैं।

बताते चले कि शेफाली (Shefali Jariwala) बिग बाॅस सीजन 13 में बतौर प्रतिभागी नजर चुकी हैं। इस शो में शेफाली ने अपनी परफार्मेंस से जमकर लोगों का मनोरंजन किया था। बिग बाॅस शो को लेकर शेफाली जमकर सुर्खियों में रही थी। शेफाली को शो में सिद्धार्थ शुक्ला के अंगेस्ट लाया गया था। सिद्धार्थ शुक्ला एवं शेफाली कभी एक-दूसरे को डेट कर चुके थे। जिससे मेकर्स ने शो में चार चाॅद लगाने के लिए शेफाली को बिग बाॅस में लाया। लिहाजा शेफाली भी मेकर्स के उम्मीदों पर खरी उतरी और उन्होंने अपनी अदाओं से जमकर मनोरंजन किया।

एक समय बिग बाॅस के घर में शेफाली (Shefali Jariwala) एवं सिद्धार्थ अपनी एक्टिविटी को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे। हालांकि वह शो से बाद में एविक्ट हो गई थी। लेकिन में उन्होंने काफी दिनों तक टाइम बिताया था। शेफाली इन दिनों सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया में लगाई आग

शेफाली जारीवाला (Shefali Jariwala) सोशल मीडिया में अक्सर अपनी तस्वीरें एवं एक्विटी से जुड़े वीडियो को पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक बेहद ही बोल्ड एवं ब्लैक बिकनी की तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में शेफाली का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा हैं। तस्वीर में वह चेहरे में चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। शेफाली की यह तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।

सीजन 10 की यह बनी विजेता

खतरों का खिलाड़ी शो टीवी का सबसे पाॅपुलर गेम शो हैं। इस शो को अब अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, फराह खान जैसे सितारे होस्ट करते आए हैं। खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में टीवी जगत के कई पाॅपुलर प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें टीवी की मोस्ट पाॅपुलर अभिनेत्री निया शर्मा सीजन 10 की विजेता बनी थी। अब सीजन 11 की शुरूआत हो चुकी हैं। ऐसे में मेकर्स इस शो के लिए पाॅपुलर चेहरे को एप्रोच कर रहे हैं। जिसमें से शेफाली जारीवाला का नाम सामने आ रहा हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शेफाली के अलावा और कौन-कौन सितारे इस शो का हिस्सा बनते हैं।

Next Story