एंटरटेनमेंट

बाॅलीवुड में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अब आमिर खान भी हुए पॉजिटिव

Aaryan Dwivedi
24 March 2021 7:59 PM IST
बाॅलीवुड में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अब आमिर खान भी हुए पॉजिटिव
x
Aamir Khan Corona Positive : बाॅलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर जमकर बरप रहा हैं। अब तक इस वायरस की चपेट में बाॅलीवुड के कई सितारे आ चुके हैं। यह दूसरी दफा है जब बाॅलीवुड में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। साल 2020 में भी कोरोना ने बाॅलीवुड के कई सितारों का अपना शिकार बनाया था।

Aamir Khan Corona Positive : बाॅलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर जमकर बरप रहा हैं। अब तक इस वायरस की चपेट में बाॅलीवुड के कई सितारे आ चुके हैं। यह दूसरी दफा है जब बाॅलीवुड में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। साल 2020 में भी कोरोना ने बाॅलीवुड के कई सितारों का अपना शिकार बनाया था।

बाॅलीवुड में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अब यह सुपरस्टार हुआ कोरोना शिकार

तो वहीं साल 2021 भी बाॅलीवुड के कई सेलीब्रेटी इसके शिकार हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि बाॅलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोविड-19 पाॅजिटिव होने के बाद आमिर ने अपील की है कि पिछले दिनों जो लोग उनसे मिले हैं सभी वह अपना टेस्ट करा लें। फिलहाल वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है और होम क्वारंटाइन पर हैं।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

आमिर खान पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेफ्ट हो गए। जिसे लेकर वह खासा सुर्खियों में रहे। आमिर ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने साफ किया था कि वह सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते नहीं हैं और न ही कुछ पोस्ट करते है। इसलिए वह फिलहाल सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग ज्यादा सोचिए मत। अब मैं मीडिया के माध्यम से सबसे रूबरू होउंगा।

लाल सिंह चड्डा की शूटिंग

खबरों की माने तो आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। जिसकी फिलहाल अभी कुछ शूटिंग बाकी हैं। साल 2020 में आमिर खान पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए थे। जिसकी तस्वीर करीना ने खुद शेयर की थी। अब आगे की शूटिंग आमिर कब शुरू करेंगे तो यह खुद वहीं बता सकते हैं। फिलहाल एक्टर होम क्वारंटाइन है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Next Story